17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गुलशन ग्रोवर 21 जनवरी को आएंगे जयपुर, मेगा इनफर्टिलिटी जागरूकता कैंप में करेंगे शिरकत

बॉलीवुड अभिनेता गुलशन ग्रोवर 21 जनवरी को जयपुर आएंगे।

less than 1 minute read
Google source verification
गुलशन ग्रोवर 21 जनवरी को आएंगे जयपुर, मेगा इनफर्टिलिटी जागरूकता कैंप में करेंगे शिरकत

गुलशन ग्रोवर 21 जनवरी को आएंगे जयपुर, मेगा इनफर्टिलिटी जागरूकता कैंप में करेंगे शिरकत

जयपुर। बॉलीवुड अभिनेता गुलशन ग्रोवर 21 जनवरी को जयपुर आएंगे। नीलकंठ आईवीएफ के मेगा इनफर्टिलिटी जागरूकता कैंप में भाग लेंगे। वैशाली नगर स्थित सेंटर में कैंप का आयोजन होगा। इस कैंप का उद्देश्य निःसंतानता की समस्या पर प्रकाश डालना और फर्टिलिटी की नई तकनीकों के बारे में जागरूकता को बढ़ावा देना है।

यह सेंटर देश भर में फर्टिलिटी ट्रीटमंट चाहने वाले जोड़ों के लिए आशा की किरण बनकर उभरा है। संस्थापक डॉ. सिमी सूद और डॉ. आशीष सूद को दक्षिण राजस्थान में आईवीएफ की शुरुआत करने और क्षेत्र की पहली टेस्ट ट्यूब बेबी देने का श्रेय भी दिया जाता है।

अभिनेता गुलशन ग्रोवर इनफर्टिलिटी जागरूकता मेगा कैंप का दौरा करेंगे और मेल इनफर्टिलिटी (#खुलकरबातकरो ) के बारे में खुल कर बातचीत शुरू करने का संदेश देंगे। फर्टिलिटी स्पेशलिस्ट डॉ. सिमी सूद ने मेल इनफर्टिलिटी के बारे में बढ़ती जागरूकता पर प्रसन्नता व्यक्त की और वे खुश हैं कि बॉलीवुड के प्रतिष्ठित अभिनेता गुलशन ग्रोवर इस अभियान का समर्थन कर रहे हैं। उन्होंने समाज में निःसंतानता से जुड़ी वर्जनाओं को तोड़ने के महत्व पर जोर दिया।