
गुर्जर फिर आंदोलन की तैयारी में, बैंसला बोले कफन बांधकर आया हूं, चेन से राज नहीं करने दूंगा
ओमप्रकाश शर्मा / जयपुर। गुर्जरों ने पांच प्रतिशत आरक्षण के लिए सरकार को बीस दिन का अल्टीमेटम दिया है। एक बैठक के बाद गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के अध्यक्ष कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला ने कहा कि केन्द्र ने सामान्य वर्ग को दस प्रतिशत आरक्षण देने की प्रक्रिया करीब दस दिन में पूरी कर ली, उसी तरह राज्य सरकार गुर्जरों किए वादे के अनुरूप पांच प्रतिशत आरक्षण की प्रक्रिया 20 दिन में पूरी करें। तय समय में आरक्षण नहीं मिला तो प्रदेश में फिर आंदोलन शुरू होगा। बैंसला ने कहा कि इस बार वे कफन बांध कर आए हैं, पीछे नहीं हटेंगे। सरकार को चेन से राज नहीं करने देंगे।
यह आह्वान कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला ने शुक्रवार को आरक्षण संघर्ष समिति की बैठक के बाद किया। बैठक में महामंत्री एडवोकेट शैलेन्द्र सिंह समिति के कई पदाधिकारी उपस्थित थे। बैंसला ने कहा कि अदालत ने आरक्षण की सीमा पचास प्रतिशत तय कर रखी है। केन्द्र ने इसके बाद भी दस प्रतिशत आरक्षण सामान्य वर्ग को आरक्षण के आधार पर दिया है। यह प्रक्रिया चंद दिनों में पूरी कर ली।
कांग्रेस सरकार ने चुनाव के दौरान गुर्जरों को पांच प्रतिशत आरक्षण का वादा किया था। इसे सरकार को तत्काल पूरा करना चाहिए। बीस दिन में यह प्रक्रिया पूरी नहीं की तो हम फिर आंदोलन करेंगे। एडवोकेट शैलेन्द्र सिंह ने कहा है कि आरक्षण के लिए 73 गुर्जरों ने जान दे दी। इसके बाद भी हर बार हमे गुमराह किया गया। सरकार इस मुद्दे पर गम्भीर है तो केन्द्र की तरह त्वरित गति से प्रक्रिया पूरी करे। अन्यथा हम आंदोलन छेड़ेंगे।
27 से शुरू होंगे पंचायत
आंदलोन की रूप रेखा के लिए अगले सप्ताह से ही गुर्जर पंचायतें बुलाई गई है। पहली पंचायत 27 जनवरी को खंडार में होगी। इसके बाद नैनवा में 1 फरवरी को, अजमेर में 5 फरवरी को तथा दौसा में 13 फरवरी को समाज की पंचायत होगी। पंचायत के बाद प्रदेश में किसी भी स्थान से आंदलोन छेड़ा जाएगा।
Published on:
18 Jan 2019 06:59 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
