19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Video: मेयर मुनेश को सीएम गहलोत की तारीफ करना पड़ा भारी, हंगामे के बाद रोकना पड़ा भाषण

गुर्जर आंदोलन की बरसी पर सिकंदरा चौराहे पर पुलिस फायरिंग में मारे गए लोगों की याद में गुर्जर शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि सभा एवं मेले का आयोजन

less than 1 minute read
Google source verification
munesh gurjar mayor

Video: मेयर मुनेष को सीएम गहलोत की तारीफ करना पड़ा भारी, हंगामे के बाद रोकना पड़ा भाषण

दौसा। गुर्जर आरक्षण आंदोलन की बरसी पर जयपुर हैरिटेज की मेयर मुनेश गुर्जर को मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत की तारीफ करना भारी पड़ गया। हंगामे के बाद उन्‍हें अपना भाषण बीच में ही रोकना पड़ा। बाद में आयोजकों ने मामले को शांत कराया।

वर्ष 2008 में सिकंदरा चौराहे पर पुलिस फायरिंग में मारे गए लोगों की याद में बुधवार को गुर्जर शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि सभा एवं मेले का आयोजन हुआ। इसमें राजस्थान सहित देश के 13 अलग-अलग राज्यों से गुर्जर समाज के जनप्रतिनिधि एवं प्रबुद्ध लोगों ने भाग लिया।

कार्यक्रम में मेयर मुनेश गुर्जर ने कहा कि पिछले आंदोलनों के दौरान समाज के लोग शहीद भी हुए, लेकिन समाज की मांगों को अमलीजामा पहनाने का काम मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने किया। उन्होंने एक भी आदमी पर बिना लाठी बरसाए हमें पांच प्रतिशत आरक्षण दे दिया। आज हमारे बच्चे आरएएस, डॉक्टर-इंजीनियर बन रहे हैं। वो अशोक गहलोत की ही देन है।

मेयर के इतना कहते ही कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने हंगामा कर दिया। इससे वह भाषण नहीं दे सकी। लोगों ने भी मेयर को रोका। इस दौरान वहां जमकर हंगामा हुआ। इसके बाद बांदीकुई विधायक जीआर खटाना ने माइक संभालकर लोगों को शांत किया।