28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

VIDEO : राजस्थान में राहुल गांधी और भारत जोड़ो यात्रा की एंट्री से पहले क्यों हो रहा बवाल?

राजस्थान में राहुल गांधी और भारत जोड़ो यात्रा की एंट्री से पहले क्यों हो रहा बवाल?

Google source verification

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के राजस्थान में प्रवेश से पहले ही बवाल शुरू हो गया है। गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति ने सरकार को चेतावनी दी है कि आरक्षण आंदोलन के समय हुए समझौतों को लागू नहीं किए जाने पर यात्रा को राजस्थान में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा।


संघर्ष समिति के अध्यक्ष विजय बैंसला ने रविवार को सीकर जिले के रींगस में यह बात कही। बैंसला ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने उनके पिता कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला के साथ आरक्षण का लिखित समझौता किया था, लेकिन अभी तक यह पूरी तरह लागू नहीं हुआ है। समाज अब न तो सरकार से गुजारिश करेगा और न ही इंतजार। उन्होंने खुली चुनौती देते हुए कहा कि सरकार प्रदेश में राहुल गांधी की यात्रा करके तो दिखाए। बैंसला ने दावा किया कि राज्य में गुर्जर बहुल 75 विधानसभा क्षेत्र हैं। इन क्षेत्रों में जहां से भी राहुल गांधी जाएंगे, वहीं विरोध करेंगे।

दिसंबर के पहले सप्ताह में प्रवेश

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा दिसम्बर के पहले सप्ताह में राजस्थान में प्रवेश करेगी। पिछले सप्ताह ही यह जानकारी सामने आई थी कि विरोध की आशंका के चलते यात्रा का मार्ग बदला जा सकता है। हालांकि आधिकारिक रूप से कांग्रेस ने इससे इनकार किया है। पिछले सप्ताह ही बैंसला ने आरक्षण संघर्ष समिति का पुनर्गठन किया था। इसमें बाकायदा कमेटियों का गठन किया था।