17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Smile 2-मुश्किल में गुरुजी

अब घर घर जाकर देना होगा होमवर्कशिक्षा विभाग का स्माइल.2 प्रोजेक्ट शुरूकोविड 19 के समय घर घर जाना बड़ी चुनौतीविरोध में शिक्षक संगठन

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Rakhi Hajela

Nov 04, 2020

Smile 2-मुश्किल में गुरुजी

Smile 2-मुश्किल में गुरुजी

प्रदेश के सरकारी स्कूलों में पढऩे वाले पहली से आठवीं तक के बच्चों को अब ऑनलाइन पढ़ाई के साथ.साथ होमवर्क भी करना होगा और इस कार्य में बच्चों की मदद करेंगे उनके गुरुजी यानी शिक्षक। शिक्षा विभाग की ओर से शुरू किए गए स्माइल प्रोजेक्ट के तहत ऐसे विद्यार्थी जिनके पास कम्प्यूटर इंटरनेट आदि की सुविधा नहीं है, शिक्षकों का उनके घर जाकर होमवर्क देना होगा। गौरतलब है कि पहली से आठवीं क्लास तक के बच्चों को ऑनलाइन स्टडीज के साथ गृह कार्य उपलब्ध कराने के लिए शिक्षा विभाग ने स्माइल.2 प्रोजेक्ट शुरू किया है। यह गृह कार्य स्माइल की सामग्री के साथ ही कक्षा 1 से 5 तक के लिए सप्ताह में एक बार सोमवार और कक्षा 6 से 8 वीं के लिए सप्ताह में दो बार सोमवार और बुधवार को पहुंचाया जाएगा। जिन बच्चों के पास डिजिटल संसाधन नहीं है, वहां संस्था प्रधान संबंधित विद्यार्थियों तक होमवर्क पहुंचाने और संकलित करने की व्यवस्था करेंगे। हालांकि स्टूडेंट्स अपने अभिभावकों के साथ कोविड.19 की गाइडलाइन की पालना में स्कूल आकर खुद भी होमवर्क लेने और जमा करवाने आ सकते हैं।

सोशल मीडिया पर होगा अपलोड
आपको बता दें कि विद्यार्थी जब होमवर्क पूरा कर लेगा जो उसे उस नोटबुक की फोटो जिसमें होमवर्क किया है उसे संबंधित सोशल मीडिया ग्रुप पर अपलोड करनी होगी। यह सोशल मीडिया ग्रुप कक्षावार बनाया जाएगा जिस पर स्माइल की सामग्री उपलब्ध करवाई जाएगी। शिक्षक का कार्य होगा इसका प्रिंट निकाल कर उसे चैक करना और उसका स्टूडेंट्सवार पोर्टफोलियो बनाना। इस पोर्टफोलियो के जरिए विद्यार्थी का मूल्यांकन किया जाएगा।

विरोध में शिक्षक संगठन

घर घर जाकर बच्चों का गृह कार्य लाना बिल्कुल भी उचित और सही नहीं है। एक तरह सरकार कोरोना के बचाव के कारण विद्यालय में बच्चों को नहीं बुला रही है क्योंकि एक दूसरे के सम्पर्क में आने से या वस्तुओं के आदान प्रदान से संक्रमण का खतरा बढऩे की संभावना है। तो क्या घर घर जाकर गृह कार्य लाने व जाने से संक्रमण का खतरा नहीं बढ़ेगा। सरकार और शिक्षा विभाग को इस पर फिर से विचार करना चाहिए
कैलाश सैन, जिलाध्यक्ष, राजस्थान शिक्षक संघ राधाकृष्णन

'कोविड 19 से बचाव ही उपचार है। ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षक का घर.घर जाकर होमवर्क देने जाना और बाद में होमवर्क लेकर आना वास्तविकता में सभव नहीं है।
अंजनी कुमार, प्रदेश मंत्री
राजस्थान प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षक संघ

शिक्षा विभाग ने जो आदेश जारी किए हैं उनकी पालना करना शिक्षकों के लिए कैसे संभव होगा। एक ही कक्षा में विद्यार्थियों की संख्या काफी होती है। कोविड 19 के समय घर घर जाकर होमवर्क देना और उसके कलेक्टर करने से कोविड का खतरा बढ़ेगा कम नहीं होगा। विभाग को अपनेफैसले पर फिर से विचार करना चाहिए।
नारायण सिंह, प्रवक्ता,
राजस्थान शिक्षक एवं पंचायती राज कर्मचारी संघ