19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गौसुलवरा कॉन्फ्रेंस: भले ही भूखे सो जाओ लेकिन बच्चों को खूब पढ़ाओ

विज्ञान नगर व दशहरा मैदान में शनिवार को गौसुलवरा कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। इनमें बड़ी संख्या में लोगों ने शिरकत की। स्थानीय व अन्य जगहों से आए उलेमाओं ने अमन-चैन व शांति का पैगाम दिया। लोगों को बच्चों को शिक्षित बनाने की सीख दी।

2 min read
Google source verification

image

Shailendra Tiwari

Feb 07, 2016

विज्ञान नगर व दशहरा मैदान में शनिवार को गौसुलवरा कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। इनमें बड़ी संख्या में लोगों ने शिरकत की। स्थानीय व अन्य जगहों से आए उलेमाओं ने अमन-चैन व शांति का पैगाम दिया। लोगों को बच्चों को शिक्षित बनाने की सीख दी।


अंजुमन गौसिया कमेटी की ओर से विज्ञान नगर स्थित नूरी जामा मस्जिद के पास गौसुलवरा कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया। कार्यक्रम सूफी कारी अब्दुल वहीद कादरी की सरपरस्ती व गुलाम जीलानी बाबा की सदारत में हुआ। मुख्य अतिथि मौलाना फज्लेहक ने कहा कि गौसे आजम ने अपने घर से मीलों दूर महीनों तक सफर कर भूखे-प्यासे रहकर तालीम हासिल की।


उन्होंने कहा कि आज के दौर में शिक्षा जरूरी है। भले ही भूखे रहना पड़े पर अपने बच्चों को शिक्षित अवश्य बनाएं। मौलाना अहमद नईमी ने कहा कि कोई एेसा कार्य मत करो जिससे नीचा देखना पड़े। कारी उस्मान गनी ने नात पेश की। संचालन मौलाना मुख्तार रजवी ने किया।



GusulVra Conference


लिए संकल्प, दिए संदेश

ऑल इण्डिया इस्लाहे मुआशराह कमेटी की ओर से दशहरा मैदान के श्रीरामरगमंच पर गौसुलवरा कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया। इसमें बिहार से आए मौलाना गुलाम रसूल बलियावी व अन्य उलेमाओं ने शिरकत की।

कार्यक्रम में बच्चों को शिक्षित बनाने, कन्या भू्रण हत्या के विरुद्ध संकल्प लिए गए। बलियावी ने समाज में बढ़ते तलाक के मामलों में चिंता व्यक्त की और कहा कि इस मामले में सोच विचार करके ही फैसला करें।


गृहस्थ जीवन समर्पण व विश्वास पर टिका होता है। स्वार्थ टकराने से तलाक की नौबत आती है, इसलिए स्वार्थ मत टकराने दो। आज के दौरान में संस्कृति को नहीं भूलें। मौलाना नियाजुल कादरी ने कन्या भू्रण हत्या के विरोध में संकल्प कराया। कमेटी के सदर अब्दुल वहीद मुल्तानी ने मेहमानों का इस्तकबाल किया।