गृहस्थ जीवन समर्पण व विश्वास पर टिका होता है। स्वार्थ टकराने से तलाक की नौबत आती है, इसलिए स्वार्थ मत टकराने दो। आज के दौरान में संस्कृति को नहीं भूलें। मौलाना नियाजुल कादरी ने कन्या भू्रण हत्या के विरोध में संकल्प कराया। कमेटी के सदर अब्दुल वहीद मुल्तानी ने मेहमानों का इस्तकबाल किया।