जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Chief Minister Ashok ) सूचना प्रोद्यौगिकी विभाग (Department of Information Technology) की ओर से आयोजित किए जा रहे आईटी कॉर्निवाल (IT Carniva) के दूसरे दिन कार्निवाल में सीधे युवाओं के बीच पंहुचे और उनके साथ कुछ समय बिताते हुए सीधा संवाद किया। इस दौरान उन्होंने युवाओं की ओर से बनाए गए प्रोजेक्ट को देखा और उन्हें सराहा। राजस्थान कॉलेज में चल रही हैकाथॉन में प्रोजेक्ट देखते हुए उन्हें बताया कि यह कार एक्सीडेंट फ्री कार है तो उनका कहना था कि यह बनाकर आपने अच्छा किया। जब उन्हें पता चला कि जो भी इस कार को ड्राइव करेगा उसका पहले एल्कोहल टेस्ट होगा। इसके अलावा यह कार और भी कई तरीकों से दुर्घटना से बचाएगी तो वह बेहद खुश हुए। उन्होंने यह परीक्षा में नकल रोकने वाला प्रोजेक्ट भी देखा और अलग.अलग डेस्क पर जाकर कई प्रोजेक्ट देखे। गौरतलब है कि जो प्रोजेक्ट या स्टार्टअप सबसे बेहतर होंगे,उन्हें सरकार 25 लाख रुपए तक के वर्कऑर्डर बिना किसी टेंडर प्रक्रिया के सीधा दिया जाएगा। इस दौरान उन्होंने ई.गवर्नेंस मॉडल व विभिन्न स्टार्टअप्स को भी देखा। ड्रोन की कार्यप्रणाली को समझा। उनका कहना था कि बड़े ड्रोन चिकित्सा सुविधाओं, खेती में भी काम आ सकते हैं।
यह भी पढ़ें – IT Carniwal 2023- कंट्रोवर्सी से फिल्म हिट या फ्लॉप नहीं होती-कबीर खान
चिप की कमी के कारण नहीं दे पाए फोन
इस दौरान उन्होंने कहा कि एक करोड़ 35 लाख महिलाओं को स्मार्टफोन देने की घोषणा की थी, लेकिन सेमीकंडक्टर चिप की कमी के कारण समय पर मोबाइल फोन नहीं दे पाए हैं। अब रक्षाबंधन पर 10वीं और 12वीं के बालिकाओं को मोबाइल फोन देंगे।