30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

थोड़ी सी दूर जाना था, इसलिए नहीं लगाया हेलमेट

पुलिस की सख्ती रही जारी

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Lalit Tiwari

Apr 25, 2021

थोड़ी सी दूर जाना था, इसलिए नहीं लगाया हेलमेट

थोड़ी सी दूर जाना था, इसलिए नहीं लगाया हेलमेट

शहर में चल रहे लॉकडाउन की सख्ती का असर रविवार सुबह से ही दिखाई दिया। पुलिस की मुस्तैदी साफ नजर आई। कई लोग ऐसे थे जो बिना हेलमेट के गाड़ी चला रहे थे तो कई लोग फटा पुराना मास्क पहनकर ही जा रहे थे। ऐसे में पुलिसकर्मियों ने ना केवल उन्हें समझाया बल्कि उन्हें मास्क भी दिया। महेश नगर फाटक में ड्यूटी कर रहे हैड कांस्टेबल उत्तम कौशिक ने बताया कि अगर कोई तकलीफ में है और किसी का परिजन अस्पताल में भर्ती है तो वह उसे नहीं रोकते है। बल्कि समझाकर उन्हें भेज देते थे। वहीं कई लोग जो बिना हेलमेट के थे उनके चालान किए गए। हेलमेट नहीं पहनने वाले युवाओं का कहना था कि उन्हें नजदीक जाना था। इसलिए जल्दबाजी में हेलमेट लगाना भूल गए। कई लोग डॉक्टर की पुरानी पर्ची लेकर बचने का प्रयास कर रहे थे, जब उनके कोरोना की गंभीरता के बारे में जानकारी दी गई तो वह कान पकड़कर माफी मांगने लगे ।
नाकाबंदी भी रही सख्त-
रविवार को अधिकतर नाकाबंदी प्वाइंट पर पुलिस सतर्क नजर आए। पुलिस कर्मी वाहनों चालकों की तस्दीक में जुटे थे कि वे काम से निकले हैं या बिना काम घर से तफरी करने निकले हैं। पुलिस की सख्ती के चलते रविवार को सड़कों पर वाहन कम ही नजर आए। वहीं पुलिस ने सरकार के आदेशानुसार रविवार सुबह 11 बजे खुली किराने की दुकानों को बंद करवा दिया। रामगंज थाना पुलिस ने घाटगेट बाजार में 11 बजे बाद भी दुकान खोलने वालों को नसीहत देकर दुकानें बंद करवाई। वहीं रामगंज चौपड़ और रामगंज बाजार में ठेलों वालों को 11 बजे बाद कफ्र्यू की पालना करने के लिए समझाया। पुलिस ने कुछ दुकान और ठेलों वालों के नहीं मानने पर सख्ती से कार्रवाई भी की।