
Weather News Rajasthan : राजस्थान में मौसम का कहर जारी है। जोधपुर, बीकानेर, अजमेर, जयपुर, उदयपुर, कोटा, भरतपुर संभाग में आंधी, बारिश और मेघगर्जन जारी है। इस दौरान कई जगह ओलावृष्टि देखने को मिल रही है। मौसम विभाग ने बताया है कि पिछले 24 घंटों में राज्य के कुछ भागों में मेघगर्जन, आकाशीय बिजली, तेज हवाओं के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश दर्ज की गई है। पूर्वी राजस्थान में सर्वाधिक बारिश सपोटरा, करौली में 64 mm जबकि पश्चिमी राजस्थान के मेड़ता, नागौर में 8mm दर्ज की गई है।
पश्चिमी विक्षोभ ने मचा रखी है तबाही
दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान के ऊपर आज भी एक परिसंचरण तंत्र बना हुआ है। जोधपुर, उदयपुर, कोटा व जयपुर, भरतपुर संभाग के कुछ भागों में दोपहर बाद मेघगर्जन के साथ कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश, अचानक तेज हवाएं 30-40 Kmph दर्ज होने की संभावना है।
19 मार्च से नया तंत्र
एक और नया पश्चिमी विक्षोभ 19 मार्च से राज्य के ऊपर प्रभावी होगा। जोधपुर, बीकानेर, अजमेर, जयपुर, उदयपुर, कोटा, भरतपुर संभाग में 19-20 मार्च को तीव्र मेघगर्जन (Thunderstorm), अआंधी बारिश में बढोतरी होगी। इस दौरान कहीं-कहीं ओलावृष्टि होने की प्रबल संभावना है। मेघगर्जन, बारिश गतिविधियों में 21-22 मार्च को कुछ कमी होने तथा केवल छुटपुट स्थानों पर आंधी बारिश दर्ज होने की संभावना है।
धौलपुर में टूटा कहर
मौसम ने दस दिन में किसानों पर तीसरा प्रहार किया है। पहले 8 मार्च को, फिर 14 मार्च को और अब शुक्रवार देर रात जिले के ओले और तेज हवा के साथ बारिश ने किसानों की फसल बर्बाद कर दी थी। शुक्रवार रात को जिले में कुल 119 मिमी वर्षा रिकॉर्ड की गई। खेतों में खड़ी फसल लेट गई है। खलिहानों की कटी फसल भी भीग गई है। कई जगह चने के आकार के ओले पड़े हैं।
भीलवाड़ा में गिरे ओले
भीलवाड़ा के गेंदलिया में लगातार मौसम का मिजाज बिगड़ने से मेघ गर्जन ,बिजली की चमक के साथ तेज हवाएं के साथ बारिश हुई। गेंदलिया के निकटवर्ती गांव दांथल बारिश के साथ चने के आकार ओले भी गिरे। इसके कारण खेतों में पककर तैयार और कटी हुई फसलों को नुकसान हुआ है। मौसम के इस बदले रूप से किसानों के माथे पर बल आ गए हैं।
Published on:
18 Mar 2023 09:00 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
