
शादी की हर रस्म के लिए अलग-अलग खूबसूरत लिबास के साथ ही मेकअप भी अलग होना चाहिए। इसमें भी हेयर स्टाइल का खासतौर पर ध्यान रखें। जानते हैं स्टाइलिश हेयर एक्सेसरीज के बारे में-
साइड हेयर पिन
बालों को खोलना चाहती हैं तो भी साइड हेयर पिन लगाएं। यह मैचिंग या मल्टी कलर की यह हेयर एक्ससेरीज आपको खूबसूरत लुक देगी।
पर्ल एक्सेसरीज
मोतियों से बनी हर एक्सेसरीज सुंदर लगती है। किसी एक रस्म में मोतियों की ज्वेलरी पहने के साथ ही पर्ल हेयर एक्सेसरीज भी ट्राई करें। यह एक्सेसरीज आपको क्लासी लुक देगी।
फ्लोवर हेयर पिन
मेहंदी की रस्म में फ्लोवर ज्वेलरी का ट्रेंड है। ऐसे में हेयर एक्सेसरीज भी फ्लोवर होनी चाहिए। नेचुरल गजरे के अलावा अपनी डेस के मैचिंक का फ्लोवर साइड हेयर पिन भी लगा सकती है।
ट्रेडिशनल पिन
साड़ी या लंहगे के साथ ट्रेडिशनल जुड़ा पिन भी खूब फबेगी। इसमें झुमके वाला जुड़ा पिन लगा सकते हैं। नेचुरल फूलों के साथ ही ट्रेडिशनल जुड़ा पिन ट्राई किया जा सकता है।
कुंदन पिन
कुंदन हेयर पिन में हरे और लाल रंग का प्रयोग विशेषतौर पर किया जाता है। इसके अलावा सुंदर क्रिस्टल और हस्तकला आपको पारंपरिक लुक देगी।
Published on:
22 Jul 2021 11:21 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
