18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्टाइलिश हेयर एसेसरीज

हैडबैंड, बॉबी पिन और पोनिटेल बनाकर बदलें अपना लुक

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Kiran Kaur

Sep 21, 2020

स्टाइलिश हेयर एसेसरीज

स्टाइलिश हेयर एसेसरीज

इन दिनों ट्राउजर और टीशर्ट भले ही वर्क फ्रॉम होम की ड्रेस बन गई हों लेकिन हेयर स्टाइल पर अभी भी खास ध्यान दिया जा रहा है क्योंकि इस समय सभी मीटिंग या पार्टी ऑनलाइन हो रही हैं। ऐसे में अलग-अलग एसेसरीज से बालों को खास लुक दिया जा सकता है। इसके लिए आपको ऐसे विकल्प चुनने चाहिए जो कि फ्रंट की ओर से नजर आएं। जैसे साइड पार्टीशन में लगीं बॉबी पिन या हैडबैंड आदि। हेयर एसेसरीज चुनते समय फेस शेप का ध्यान रखें।
अपनी पसंद के अनुसार चुनें ब्रेडेड हैडबैंड : ब्रेडेड हैंडबैंड दिखने में काफी खूबसूरत लगते हैं। इन्हें लगाने के बाद हेयर स्टाइल में ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं रहती। ब्रेडेड हैंडबैंड कई तरह के रंगों में उपलब्ध होते हैं जिन्हें आप पसंद के अनुसार खरीद सकते हैं। हैडबैंड पर लगी ब्रेड भी अलग-अलग साइज में होती हैं इसलिए इन्हें आप चेहरे के आकार के अनुसार चुनें।
राइनस्टोन क्लिप: मिडिल पार्टीशन वाले बालों में एक साइड राइनस्टोन क्लिप का चलन आजकल काफी ज्यादा है। इन दिनों क्लिप पर शब्द भी लिखे आने लगे हैं जैसे ग्लैमर्स, बेबी और गर्ल आदि।
हाई पोनिटेल : हाई पोनिटेल हर मौके के लिए परफेक्ट रहती है। इसे बनाने पर आप काफी आराम महसूस करते हैं। यदि बाल गंदे हैं और आपके पास धोने का समय नहीं है तो पोनिटेल बना सकते हैं।
स्कार्फ पोनिटेल होल्डर लगाएं: पोनिटेल को थोड़ा आकर्षक बनाने के लिए स्कार्फ होल्डर का प्रयोग कर सकते हैं। ये अलग-अलग रंगों और डिजाइन में मिलते हैं, जो आपके लुक को बदल देते हैं। एक आरामदायक हेयर स्टाइल के साथ यह एक्सपेरिमेंट किया जा सकता है। ड्रेस से मैच करता या पोल्का डॉट प्रिंट आप अपने स्टाइल के लिए चुन सकते हैं।
मेटालिक बॉबी पिन से बनाएं हेयर स्टाइल : बालों में किसी भी प्रकार का हेयर स्टाइल बनाने के लिए मेटालिक बॉबी पिन इस्तेमाल की जा सकती हैं। ये ज्यादा महंगी भी नहीं होतीं। रोज गोल्ड, सिल्वर और गोल्ड
कई पैटर्न में आनी वाली ये पिन सभी तरह के बालों पर अच्छी लगती हैं। बॉबी पिन से आप कई एक्सपेरिमेंट कर सकते हैं जैसे साइड पार्टीशन में क्रॉस बनाकर या एक साथ कई पिन लगाकर।