21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Haj 2023: जयपुर से आखिरी उड़ान रवाना, राजस्‍थान से कुल 5873 यात्री पहुंचे सउदी अरब

हज 2023 के मुकद्दस सफर के लिए आखिरी उड़ान जयपुर से रवाना, राजस्थान के कुल 5873 यात्री हज के लिए पहुंचें सउदी अरब

less than 1 minute read
Google source verification
Haj 2023

जयपुर. मुकद्दस सफर हज—2023 के लिए राजस्थान से जाने वाले हज यात्रियों का आखिरी जत्था मंगलवार को सांगानेर स्थित जयपुर इंटरनेशनल टर्मिनल एक से रवाना हुआ। इस मौके पर राज्य हज कमेटी के अधिकारियों और सेवकों ने यात्रियों को सफर की बधाई दी। हाजियों की 26 वीं उड़ान से जाने वाले हज यात्रियों का जयपुर एयरपोर्ट पर इस्तकबाल किया गया।

राजस्थान स्टेट हज कमेटी चैयरमेन और विधायक अमीन कागजी, संसारचंद्र रोड स्थित मस्जिद मीर कुर्बान अली में सज्जादनशीन डॉ. हबीब उर रहमान नियाजी, सदस्य अब्दुल हकीम खान, रियाज फारूकी, अली सलीम अहमद, वसीम खान सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

आखिरी उड़ान में कुल 81 हाजी मदीना शरीफ़ के लिए रवाना हुए। इस साल जयपुर समेत पूरे राजस्थान से कुल 5,570 रवाना हुए। अन्य एयरपोर्ट दिल्ली, अहमदाबाद, लखनऊ, इन्दौर, मुम्बई एयरपोर्ट से हज के मुकद्दस के लिए कुल 303 हाजी रवाना हुए। कुल राजस्थान से 5,873 हाजी रवान हुए।

खिदमतगारों ने दिन-रात सेवाकार्यों को दिया अंजाम
राजस्थान के सभी हज यात्री अलग-अलग जिलों से कर्बला स्थित हज हाउस पहुंचें। यहां दिन रात हर उम्र के खिदतमदगारों ने यात्रियों की सेवा कार्य की। इस दौरान खराब मौसम के बावजूद व्यवस्थाएं चाक चौबंद रही। यहां से यात्रियों को बसों के जरिए एयरपोर्ट लाया गया।

यहां देखें वीडियो