
Hajj Yatra
Hajj-2022 जयपुर. कोरोना के अनलॉक के दौर में हज-2022 के लिए एक बार फिर से सउदी अरब सरकार की ओर से नियमों में बदलाव किया है। सफर के तहत भारत समेत अन्य देशों के यात्री सउदी जा सकेंगे।
इसके तहत अब सफर के तहत महज 65 साल के यात्री ही सफर पर जा सकेंगे। इससे पहले यह सीमा 70 साल थी। वहीं पुन: आवेदन की तिथि नए सिरे से शुरू की है, इसकी अंतिम तिथि 22 अप्रेल तक बढ़ा दी गई है। सऊदी अरब सरकार की नई गाइड लाइन के बाद भारतीय हज कमेटी ने यह घोषणा की है।
नए आवेदन करने वालों को 300 रुपए अतिरिक्त नहीं देने पड़ेंगे, जो पहले आवेदन के समय लगता था। नई गाइड लाइन के तहत, इस साल हज यात्रा पर वे लोग ही जा सकेंगे, जिनकी आयु 30 अप्रेल 2022 को 65 साल से कम होगी। आजमीन ए हज को प्रस्थान के 72 घंटों के भीतर कोविड-19 पीसीआर का परिणाम प्रस्तुत करना आवश्यक है।
नई गाइडलाइन में ये दिशा-निर्देश
केंद्रीय हज कमेटी के आदेश के मुताबिक 30 अप्रेल 2022 को जिनकी आयु 65 साल से अधिक है, वे हज यात्रा पर नहीं जा सकेंगे। एसी महिलाएं जिनकी आयु 65 साल से कम है, लेकिन उनके मेहरम (पुरुष) की आयु 65 साल से अधिक है, उनका आवेदन रद्द हो जाएगा। 70 साल के व्यक्ति के साथ सहायक के तौर पर यात्रा के लिए आवेदन दिया था, वे भी हज पर नहीं जा सकेंगे। मशीन से पढ़ने योग्य वैध भारतीय अंतरराष्ट्रीय पासपोर्ट 22 अप्रेल 2022 से पहले जारी किया गया हो और 31 दिसंबर 2022 तक वैध हो। यात्रा शुरू करने से पहले 72 घंटों में आरटी-पीसीआर जांच की कोरोना निगेटिव रिपोर्ट देनी है।
हज हाउस में आवेदन शुरू
राजस्थान हज वेलफेयर सोसाइटी के जरनल सेकेट्री हाजी निज़ामुद्दीन ने बताया कि हज आवेदन फॉर्म भरने के लिए हज हाउस में पुन:आवेदनों के लिए प्रक्रिया शुरू की है। आवेदक पासपोर्ट, आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो, बैंक पासबुक या कैंसिल चेक, वेक्सिन सर्टिफिकेट साथ लाए।
Updated on:
11 Apr 2022 11:51 am
Published on:
11 Apr 2022 10:41 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
