9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Haj Yatra 2024: राजस्थान से 3969 यात्रियों की खुली किस्मत, मुकद्दस सफर की तमन्ना होगी पूरी, जानें कब रवाना होगी पहली उड़ान

Haj Yatra 2024: राज्यभर से कुल 3969 यात्री हज यात्रा पर जाएंगे। इनमें जयपुर एयरपोर्ट से 3671, दिल्ली से 114, मुंबई से 166, बेंगलूरु से पांच एवं अहमदाबाद से 13 यात्री रवाना होंगे। जयपुर एयरपोर्ट से 21 से 27 मई तक उड़ानें रवाना होगी।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Savita Vyas

May 06, 2024

Haj Yatra 2024: राजस्थान स्टेट हज कमेटी की ओर से हज-2024 के लिए जयपुर से चयनित यात्रियों के लिए रामगढ़ मोड, कर्बला स्थित हज हाऊस में आयोजित दो दिवसीय टीकाकरण एवं प्रशिक्षण शिविर का समापन हुआ। पहले दिन 389 एवं दूसरे दिन 216 यात्रियों का टीकाकरण हुआ। कमेटी अध्यक्ष अमीन कागजी ने सभी यात्रियों को मुकद्दस सफर के लिए मुबारकबाद दी। उन्होंने कहा कि विभिन्न विभागों नगर निगम (ग्रेटर-हैरिटेज), जेडीए, यातायात पुलिस, इमिग्रेशन, कस्टम व सी.आई एस.एफ आदि के अधिकारियों से समन्वय कर हज यात्रा को सुगम बनाने की तैयारियां की जा रही है। राज्यभर से कुल 3969 यात्री हज यात्रा पर जाएंगे। इनमें जयपुर एयरपोर्ट से 3671, दिल्ली से 114, मुंबई से 166, बेंगलूरु से पांच एवं अहमदाबाद से 13 यात्री रवाना होंगे। जयपुर एयरपोर्ट से 21 से 27 मई तक उड़ानें रवाना होगी।

अधिशाषी अधिकारी महमूद अली खान ने बताया कि कमेटी की ओर से जिला स्तर पर छह मई तक प्रशिक्षण एवं टीकाकरण शिविर लगाए जाएंगे।

हज उड़ानें सीधे मदीना में उतरेगी
जयपुर एयरपोर्ट से 21 से 27 मई तक उड़ानें रवाना होगी। बीते साल की तरह इस साल भी हेरिटेज लुक में तैयार जयपुर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के टर्मिनल एक से हज की उड़ानों का संचालन 21 मई से होगा। इसके लिए तैयारियों का सिलसिला शुरू हो चुका है। जयपुर एयरपोर्ट प्रबंधन के मुताबिक पहले जयपुर से हज उड़ान जेद्दाह में उतरती थी लेकिन इस बार यह हज उड़ानें सीधे मदीना में उतरेगी। 21 से 27 मई तक मंगलवार, गुरुवार, शनिवार, रविवार और सोमवार को जयपुर से मदीना के लिए एक उड़ान प्रतिदिन प्रस्तावित हैं।