
इस वर्ष हज पर जाने की इच्छा रखने वालों के लिए खुशखबरी है। केन्द्रीय हज कमेटी ने इस वर्ष हज यात्रा पर जाने वाले जिले के नागरिकों से इसके लिए आवेदन मांगे हैं। जिला मुख्यालय पर हज के लिए निशुल्क आवेदन गुरुवार से उपलब्ध हैं तथा भरे हुए आवेदन जमा कराने की अंतिम तिथि आठ फरवरी तय की गई है। यात्रा पर जाने के इच्छुक लोगों को पूर्ति के बाद आवेदन पत्र आठ फरवरी तक राज्य हज कमेटी के जयपुर कार्यालय मेंं जमा कराने अनिवार्य है। केन्द्रीय हज कमेटी इस वर्ष हज के लिए वरिष्ठ नागरिकों पर मेहरबान हुई है तथा 70 वर्ष से अधिक आयु वालों को यात्रा पर जाने के लिए वरीयता दी जाएगी। इस प्रकार 70 वर्ष से अधिक आयु वालों को हज पर जाने के लिए अधिक इंतजार नहीं करना पड़ेगा। हालांकि इससे कम आयु वालों को आवेदन के बावजूद इसी वर्ष हज यात्रा का मौका मिलना निश्चित नहीं है। राज्य कमेटी को इस वर्ष 3430 को हज यात्रा करवाने का कोटा आवंटित हुआ है।
राज्य कमेटी की ओर से जिले के नागरिकों को हज यात्रा के लिए जिला मुख्यालय पर अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी कार्यालय में आवेदन उपलब्ध कराए गए हैं। आवेदन के साथ पासपोर्ट, फोटो व निवास स्थान के प्रमाण पत्र की प्रति लगाना अनिवार्य है। आवेदन जमा कराने का शुल्क तीन सौ रुपए होगा। केन्द्रीय हज कमेटी की ओर से एक कवर में अधिकतम पांच बालिग व दो बच्चों को यात्रा कराने की मंजूरी दी है। आठ फरवरी तक जमा होने वाले आवेदनों की बाद में लाटरी निकाली जाएगी तथा लाटरी में हज के लिए चयनित होने वालों से बाद में फिटनेस प्रमाण पत्र लिया जाएगा तथा इसके साथ ही पहली किश्त के तौर पर 81 हजार रुपए जमा कराए जाएंगे।
वरिष्ठ जनों को पहले मौका
केन्द्रीय हज कमेटी की ओर से इस वर्ष हज के लिए आवेदन की तीन श्रेणी तय की गई है। इसमें ए श्रेणी के आवेदकों को प्रथम वरीयता दी जाएगी। इस श्रेणी में 70 वर्ष या उससे अधिक आयु के लोग आवेदन के पात्र माने गए हैं। ए श्रेणी में पात्र सभी लोगों को हज यात्रा में पहली वरीयता मिलेगी। इस प्रकार वरिष्ठ नागरिकों को आवेदन पर प्राथमिकता होगी। इसके बाद बी श्रेणी तय की गई है। इसमें लगातार तीन वर्ष से आवेदन के बावजूद यात्रा पर जाने का अवसर नहीं मिलने वालों को शामिल किया गया है। ए श्रेणी वाले आवेदकों के चयन के बाद शेष सीटों पर बी श्रेणी वालों को यात्रा की अनुमति में वरीयता दी जाएगी। तीसरी श्रेणी जनरल में आवेदन की रखी गई है तथा इस श्रेणी वाले आवेदकों को ए व बी श्रेणी वालों को आवंटन के बाद बची सीटों का लाटरी से आवंटन किया जाएगा। इस प्रकार आवेदन की तीनों श्रेणियों में से ए श्रेणी में पात्र वरिष्ठ नागरिकों का इस वर्ष हज यात्रा पर जाना तय लगता है। इसके अलावा ए श्रेणी में चयनित वरिष्ठ नागरिकों के साथ एक सहायक को भी यात्रा पर जाने की मंजूरी दी जाएगी। इस प्रकार वरिष्ठ नागरिक हज यात्रा करने के साथ-साथ सहायक की सेवा का लाभ भी उठा सकेंगे।
यात्रा की तैयारी शुरू
राज्य हज कमेटी की ओर से हनुमानगढ़ में जिला मुख्यालय पर हज के लिए आवेदन पत्र मुहैया करवा दिए गए हैं। राज्य से हज के लिए पहली फ्लाइट चार अगस्त को जानी प्रस्तावित है। इसी प्रकार वहां से वापसी के लिए फ्लाइट 15 सितम्बर को शुरू होने का प्रस्ताव है। इसके अनुरूप राज्य कमेटी ने तैयारी शुरू कर दी है। -अब्दुल गौरी, मुख्य ट्रेनर, राज्य हज कमेटी।
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
