
हर किसी पर चढ़ेगा ‘हल्दी का रंग’
विवाह की रस्मों में हल्दी की रस्म सबसे खास होती है। दूल्हा-दुल्हन को हल्दी लगाकर परिवार के सदस्य और रिश्तेदार नए जीवन की शुरुआत के लिए आशीर्वाद देते हैं। इस पल को ऐसे बनाएं यादगार-
ड्रेसिंग कोड
शादी की हर रस्म के लिए खास डे्रस कोड रखें। परिवार के सदस्य और करीबी रिश्तेदार एक ही तरह की ड्रेस पहनें। लेडीज प्लेन साड़ी के साथ प्रिंटेंड ब्लाउज व कमरबंद का ड्रेस कोड रख सकती हैं।
थीम के अनुसार हो डेकोरेशन
डे्रस की तरह ही रस्म की थीम के अनुसार ही डेकोरेशन करवाएं। इस साज-सज्जा में क्षेत्र विशेष की संस्कृति की झलक दिखनी चाहिए।
मेहमानों का स्वागत
भले ही हल्दी रस्म का आयोजन छोटा हो, लेकिन मेहमानों की आवश्यकता का विशेष ध्यान रखें। मेहमानों के स्वागत का पूरा प्लान बनाएं। मौके को यादगार बनाने के लिए तोहफे भी दे सकते हैं।
संगीत से रौनक
संगीत के बिना हर आयोजन फीका है। ढोलक की ताल पर पारंपरिक गीतों के सुरों के साथ डीजे की धुन भी हल्दी रस्म में चार चांद लगा देगी। कोई म्यूजिक एक्टिविटी भी प्लान कर सकते हैं।
फन गेम
इस पल को यादगार बनाने के लिए परिवार के सदस्यों, करीबी मित्रों और रिश्तेदारों के साथ कुछ मजेदार खेल भी खेले जा सकते हैं।
Published on:
21 Jul 2021 09:46 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
