17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर के पोस्ट ऑफिस में पचास साल से टंग रही है एक ही सूचना, देखकर हर काेर्इ हैरान

जयपुर में एक ऐसा पोस्ट ऑफिस भी है जहां नोटिस बोर्ड पर पचास साल से एक ही सूचना टंगी हुई है।

2 min read
Google source verification
Haldiyon Ka Rasta Post Office

post office

जयपुर। चिट्ठी पत्री पहुंचाने में डाक विभाग की लेट लतीफी के किस्से तो अक्सर सुने जाते हैं, लेकिन जयपुर में एक ऐसा पोस्ट ऑफिस भी है जहां नोटिस बोर्ड पर पचास साल से एक ही सूचना टंगी हुई है। राजस्थान में जयपुर के जौहरी बाजार में हल्दियों का रास्ता स्थित पोस्ट ऑफिस के नोटिस बोर्ड पर पचास साल पुरानी सूचना देखकर आने जाने वालों को भी आश्चर्य हो रहा है। यहां 26 साल से टेंडर का नोटिस भी अभी तक लग रहा है।

नोटिस बोर्ड पर जितने साल पुरानी सूचना लगी है उतनी संख्या में तो यहां पोस्टमास्टर एवं कर्मचारी आकर चले गए, लेकिन किसी ने नोटिस बोर्ड से पुरानी सूचना हटाने की जहमत नहीं उठाई। देश के हर पोस्ट ऑफिस में नोटिस बोर्ड पर नए डाक टिकट जारी होने की सूचनाएं लगाई जाती है। विभाग डाक टिकटों के जो ब्रोशर प्रकाशित करता है, उसके जरिये डाक टिकट संग्रह करने वालों तक जानकारी पहुंचती है।

इस पोस्ट ऑफिस में लकड़ी के फ्रेम में कांच के अंदर लगे नोटिस बोर्ड में 1967 वर्ष के दौरान जारी होने वाले डाक टिकटों की सूचना वाले ब्रोशर अभी तक टंगे हुए हैं। इस आधार पर यह पोस्ट ऑफिस देशभर में अपना अलग ही रिकॉर्ड कायम कर रहा है। एक ब्रोशर पर तो देश में 1967 में हुए आम चुनाव पर और इसी साल हुई विश्व कुश्ती चैंपियनशिप, नेहरू सहित नागालैंड के सम्बन्धों पर डाक टिकट आने की अग्रिम सूचना है तो एक अन्य ब्रोशर पर 1966 में बेलग्रेड (यूगोस्लाविया) में हुए विश्व जनसंख्या सम्मेलन के टिकट जारी होने की जानकारी है।

इसी तरह 1968 में रूसी साहित्यकार मैक्सिम गोर्की पर टिकट आने की सूचना का ब्रोशर भी अभी तक लगा हुआ है। यही नहीं नोटिस बोर्ड पर 1991 में टेंडर आमंत्रित करने की सूचना भी अभी तक अपना वजूद बता रही है। जयपुर के सबसे सम्पन्न इलाके में करीब 10 हजार दुकानों के लिए उपयोगी यह पोस्ट ऑफिस इन दिनों आठ के स्टाफ के मुकाबले केवल एक कर्मचारी के भरोसे ही चल रहा है।


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग