26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हरी झंडी के लिए डेढ़ घंटे अधिकारियों का इंतजार

जिले के विभिन्न विद्यालय व महाविद्यालयों के रोवर्स की दो दिवसीय साइकिल रैली

less than 1 minute read
Google source verification

image

DeenDayal Sharma

Dec 12, 2015

काम महज दो सैकण्ड का था, लेकिन वे करीब डेढ़ घंटे तक इंतजार में खड़े रहे। कभी साइकिल की सीट पर तो कभी नीचे बैठकर समय निकाला। स्काउट-गाइड के प्रभारी भी आला अधिकारियों के कक्ष तक रैली को हरी झण्डी दिखाने का निवेदन करने के लिए चक्कर काटते रहे, लेकिन बड़े साहब (कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित एवं एडीएम नरेंद्र कोठारी) के बैठकों में व्यस्त होने से बात नहीं बनी। बाद में उपखण्ड अधिकारी अंशदीप रल्ह को आग्रह किया तो वे आए और रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। कुछ एेसे ही हालात शुक्रवार को यहां कलक्ट्री परिसर में बने।
अवसर राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड जिला मुख्यालय बांसवाड़ा के तत्वावधान में जिले के विभिन्न विद्यालय व महाविद्यालयों के रोवर्स की दो दिवसीय साइकिल रैली का था। प्रशासन के आला अधिकारियों से रैली को झण्डी दिखाने के लिए समय पूर्व में ही ले लिया था, जिसके चलते रोवर्स सुबह साढ़े नौ बजे ही कलेक्ट्री पहुंच गए, लेकिन यहां साढ़े दस बजे तक इंतजार करना पड़ा। इसके बाद उनकी साइकिल का पैडल आगे बढ़ा।
वो निराश हुए, फिर आगे बढ़े
काफी देर तक इंतजार को लेकर रोवर्स में भी निराशा थी, लेकिन जैसे ही उपखण्ड अधिकारी रल्ह, रसद अधिकारी सीएल वसीटा एवं सीओ स्काउट दीपेश शर्मा ने हरी झण्डी दिखाकर शुभकामना दी तो रोवर्स आगे बढ़े। इस दौरान ताजो वागड़-हाजो वागड़, बचे बेटी-पढ़े बेटी सहित अन्य संदेशपरक नारों के साथ रोवर्स रैली में शामिल हुए। शर्मा ने बताया कि रैली बांसवाड़ा, तलवाड़ा, वजवाना, भीमसौर, परतापुर, गढ़ी, जौलाना, अरथूना होते हुए आनंदपुरी पहुंचेंगी, जहां रात्रि विश्राम होगा। शनिवार को आनन्दपुरी से बागीदौरा, छींछ, बोरवट, ठीकरिया, खांदू कॉलोनी से डायलॉब स्काउट मुख्यालय पहुंचेगी, जहां समापन होगा। इस अवसर पर सी.ओ. गाइड विजयलक्ष्मी वर्मा, ललित कलाल, आशीष रोहिल्ला भी मौजूद थे।