31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अगले माह Half Yearly Exam कहां और कैसे होंगे तैयार, निदेशालय ने नहीं दिए निर्देश

प्रदेश के सरकारी स्कूलों में प्रथम और दूसरे परख हो चुके हैं और अब दिसंबर में अद्र्धवार्षिक परीक्षाओं का आयोजन होना है लेकिन यह आयोजन कैसे होगा यह अब तक तय नहीं किया जा सका है। यानी परीक्षा का पेपर कहां और कैसे तैयार किया जाएगा इस संबंध में शिक्षा निदेशालय की तरफ से अब तक कोई निर्देश जारी नहीं किए गए हैं। ऐसे में स्कूलों में परीक्षा की तैयारी को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Rakhi Hajela

Nov 16, 2021


स्कूलों में परीक्षा की तैयारी को लेकर असमंजस की स्थिति
जयपुर।
प्रदेश के सरकारी स्कूलों में प्रथम और दूसरे परख हो चुके हैं और अब दिसंबर में अद्र्धवार्षिक परीक्षाओं का आयोजन होना है लेकिन यह आयोजन कैसे होगा यह अब तक तय नहीं किया जा सका है। यानी परीक्षा का पेपर कहां और कैसे तैयार किया जाएगा इस संबंध में शिक्षा निदेशालय की तरफ से अब तक कोई निर्देश जारी नहीं किए गए हैं। ऐसे में स्कूलों में परीक्षा की तैयारी को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है।
इसे लेकर है असमंजस की स्थिति
: गौरतलब है कि सरकारी स्कूलों में अध्ययनरत 10वीं और 12वीं की अद्र्धवार्षिक परीक्षाओं में सम्पूर्ण सिलेबस को शामिल किया जाता है। इस बार कोविड के कारण पहले ही शिक्षण कार्य देरी से शुरू हुआ। हालांकि ऑनलइन क्लास पहले से ही चल रही थीं लेकिन ऑफलाइन पढ़ाई सितंबर से शुरू हो पाई है ऐसे में अब तक यह तय नहीं किया जा सका है कि इस बार भी पूरे सिलेबस को परीक्षा में शामिल किया जाना है अथवा नहीं। इतना ही नहीं इसे लेकर भी अभी असमंजस है कि दसवीं और 12वीं के अलावा अन्य कक्षाओं में विषयवार कितना सिलेबस सम्मिलित होगा जिसमें से प्रश्नपत्र बनाए जाएंगे।
: इसे लेकर भी अब तक स्कूलों को कोई निर्देश नहीं मिले हैं कि अद्र्धवार्षिक परीक्षाएं इसी सत्र में पहले, दूसरे परख की तरह बीकानेर निदेशालय से प्रश्नपत्र ऑनलाइन पद्धति से किया जाना है या जिला समान परीक्षा योजना के तहत जिला स्तर पर आयोजित करवानी है। कोविड से पहले तक अद्र्धवार्षिक परीक्षाएं जिला समान प्रश्न परीक्षा योजना के अनुसार ही होती आई हैं।
अब शिक्षक कर रहे यह मांग
चूंकि अगले माह परीक्षा का आयोजन होना है और नवंबर भी आधा गुजर चुका है तो ऐसे में अब शिक्षकों और स्कूल संचालकों का कहना है कि जिला समान परीक्षा के माध्यम से प्रश्नपत्र बनवाकर छपवाने के लिए अब समय नहीं है। अद्र्धवार्षिक परीक्षाओं का टाइमटेबल पूरे जिले में एक समान जिला समान परीक्षा योजना द्वारा जारी करवाया जाए और बीकानेर निदेशालय स्तर पर तैयार प्रश्नपत्र प्रथम और द्वितीय परख के समान ऑनलाइन स्कूलों को भेजकर अद्र्धवार्षिक परीक्षाएं आयोजित करवाई जानी चाहिए। या फिर यदि कोई संस्था प्रधान अपने स्तर पर प्रश्नपत्र निर्माण करवाकर अद्र्धवार्षिक परीक्षा करवाना चाहे तो उन्हें ऐसा शिथिलन दिया जाए।