5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पत्रिका हम साथ हैं अभियान: खुले आसमान के नीचे ठंड से सिकुड़ रहे लोगों को ओढ़ाए कंबल

खुले आसमान के नीचे ठंड से सिकुड़ रहे लोग उस समय भावुक हो गए जब अचानक चुपके से किसी ने आकर उन्हें कंबल उड़ा दिया। यह नजारा देखने को मिला शहर की सड़कों पर जब पत्रिका के 'हम साथ हैं अभियान' के तहत सामाजिक संगठनों की ओर से जरूरतमंद लोगों को कंबल ओढ़ाए और वितरित किए गए।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Abdul Bari

Jan 08, 2024

पत्रिका हम साथ हैं अभियान: खुले आसमान के नीचे ठंड से सिकुड़ रहे लोगों को ओढ़ाए कंबल

जयपुर. खुले आसमान के नीचे ठंड से सिकुड़ रहे लोग उस समय भावुक हो गए जब अचानक चुपके से किसी ने आकर उन्हें कंबल उड़ा दिया। यह नजारा देखने को मिला शहर की सड़कों पर जब पत्रिका के 'हम साथ हैं अभियान' के तहत सामाजिक संगठनों की ओर से जरूरतमंद लोगों को कंबल ओढ़ाए और वितरित किए गए।

मीम टीम ने बढ़ाए हाथ, ओढ़ाए कंबल

मीम टीम की ओर से जेएलएन मार्ग समेत परकोटे के विभिन्न इलाकों में सर्द रात में नाकाफी कपड़े ओढ़कर सो रहे लोगों को कंबल ओढ़ाए गए। आकिब खान लब्बैक ने कहा कि इस कड़कड़ाती सर्दी में सभी लोग अपने आसपास जरूतमंदों का ध्यान रखें। इस दौरान हाफिज अब्दुल रऊफ, अहसान, शहजाद खान, अब्दुल अलीम समेत अन्य मौजूद रहे।

'जरुरतमंदों की परेशानी दूर करने से खुदा खुश होता है'

वहीं दूसरी ओर मदद सेवा संगठन की ओर से रेलवे स्टेशन, एसएमएस हॉस्पिटल, सिंधी कैंप और चांदपोल इलाके में कंबल वितरित किए गए। संंगठन के अध्यक्ष बिलाल अहमद ने कहा कि 'हम साथ हैं अभियान' असहाय लोगों को सहारा देने का काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि जरुरतमंदों की परेशानी दूर करने से खुदा हमसे खुश होता है। इस दौरान राशिद शम्सी, फिरोज अब्बासी, नबी हसन और मोहम्मद आदिल समेत अन्य मौजूद रहे।