
महिला वर्ग में भी होगी हैंडबॉल लीग
जयपुर। भारतीय हैंडबॉल महासंघ ने अब महिला वर्ग में भी हैंडबॉल लीग कराने का निर्णय लिया है। इसके लिए महासंघ ने ब्लूस्पोर्ट एंटरटेंनमेंट से इसका करार किया हैं। यह फैसला रविवार को जयपुर में हुई भारतीय हैंडबॉल महासंघ की कार्यकारिणी की बैठक में लिया गया। इससे पहले पुरुष हैंडबॉल लीग का करार भी पिछले साल दिसंबर में हुआ था।
ब्लूस्पोर्ट एंटरटेनमेंट प्रा.लि. के चैयरमैन अजय डाटा ने बताया कि पुरुष लीग जयपुर के सवाई मान सिंह इनडोर स्टेडियम में होगी। जबकि महिला लीग के आयोजन का स्थान जल्द ही तय कर लिया जायेगा। उन्होंने कहा कि कई खेलों में लीग का आयोजन किया जा रहा है लेकिन महिलाओं की लीग के लिए हैंडबॉल ने पहली बार यह बीड़ा उठाया हैं।
लीग के करार के समय भारतीय हैंडबॉल महासंघ अध्यक्ष जगन मोहन राव, कार्यकारी निदेशक डा. आनन्देश्वर पांडे, बीईपीएल के चैयरमेन अजय डाटा, को-फाउंडर व सीईओ मनु अग्रवाल, डायरेक्टर-फाइनेंस विवेक लोढ़ा के साथ महासंघ के कोषाध्यक्ष विनय कुमार सिंह, राज्य हैंडबॉल संघ के अध्यक्ष रुपाराम धनदेव, महासंघ एथलीट कमीशन के चैयरमेन तेजराज सिंह सहित कार्यकारिणी के अन्य सदस्य भी मौजूद थे। लीग के बारे में विस्तार से चर्चा की गई तथा लीग से संबंधित दस्तावेजो आदि पर हस्ताक्षर के लिए डा. आनन्देश्वर पांडे को अधिकृत किया गया।
Published on:
30 Jun 2021 05:20 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
