
जयपुर। राजस्थान के नव निर्वाचित सांसद (Rajasthan Newly elected MP) दिल्ली में डेरा डाले हुए है। इस दौरान पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को बधाई देने का दौर चल रहा है। वहीं, राजस्थान हाउस (Rajasthan House Delhi) में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (रालोपा) के संयोजक और नागौर से नव निर्वाचित सांसद हनुमान बेनीवाल ( Hanuman Beniwal) के समर्थकों का भी जमावड़ा लगा हुआ है। यहां बेनीवाल को भी उनकी जीत की बधाई दी जा रही है। इस दौरान बेनीवाल ने मीडिया से बात करते हुए कहा, राजस्थान के लोगों के लिए लड़ता था, अब देश के नौजवानों और किसानों के लिए दिल्ली में पैरवी करूंगा।
मंत्रीमंडल में शामिल करना पीएम का स्वविवेक
हाल ही में प्रकाश जावेड़कर से हुई मुलाकात के सवाल पर बेनीवाल ने कहा कि जावेड़कर की मौजूदगी में ही उनकी पार्टी का भाजपा से गठबंधन हुआ था। गठबंधन कराने में उनकी बड़ी भूमिका रही थी। मंत्रीमंडल में शामिल होने के सवाल पर बेनीवाल ने कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है। यह तो प्रधानमंत्री जी का स्वविवेक है, किसको मंत्री बनाते है किसको नहीं। उन्होंने कहा कि मंत्री नहीं बनेंगे तो भी दिल्ली में नौजवानों और किसानों की आवाज उठाने का हमारा पूरा प्रयास रहेगा।
36 कौम को साथ लेकर नए भारत का करेंगे निर्माण
उन्होंने कहा कि उनको 36 कौम के लोगों ने वोट दिया। ऐसा नहीं कि एक ही समाज की बात करेंगे। 36 कौम को साथ लेकर नए भारत का निर्माण करेंगे। राजस्थान विकास के पथ पर आगे रहेगा।
बता दें कि हनुमान बेनीवाल ने शनिवार को संसद के सेंट्रल हॉल में एनडीए के नेता तथा देश के प्रधामनंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी को चुनने के बाद उन्हें गुलदस्ता भेंट करके बधाई दी। इस अवसर पर पीएम मोदी ने राजस्थानी अंदाज में बेनीवाल की पीठ ठोककर आशीर्वाद दिया। हनुमान बेनीवाल ने भी मुठ्ठी बंद कर किला जीतने वाले अंदाज में मोदी से कुछ कहा।
गौरतलब है कि नागौर से एनडीए के घटक दल (NDA nagaur hanuman beniwal) के रूप में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी से चुनाव लडकऱ पौने दो लाख से अधिक मतों से कांग्रेस प्रत्याशी ज्योति मिर्धा को पटखनी देने के बाद हनुमान बेनीवाल के केन्द्रीय मंत्रीमंडल में जगह बनाने की संभावना प्रबल हो गई है। बेनीवाल एक बड़े जाट नेता के रूप में पहचान बना चुके हैं। नागौर लोकसभा सीट से बेनीवाल ने 1 लाख 81 हजार 260 मतों के अंतर से जीत दर्ज की है।
Published on:
26 May 2019 03:41 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
