
कोरोना महामारी के खिलाफ चल रही जंग में अब मीडिया प्रतिनिधियों को भी सरकार की बीमा योजना में शामिल किये जाने की मांग उठी है। सांसद हनुमान बेनीवाल ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से आग्रह किया है कि राज्य कार्मिकों की तर्ज पर इलेक्ट्रोनिक और प्रिंट मीडिया के प्रतिनिधियों को भी 50 लाख रूपए तक की बीमा योजना में शामिल किया जाए। बेनीवाल ने एक ट्वीट करते हुए इस बारे में जानकारी दी है।
उन्होंने कहा है कि कोरोना महाप्रकोप से जुडी खबरें आमजन तक पहुँचाने के लिए मीडियाकर्मी भी कर्मवीर योद्धा की तरह अपना फ़र्ज़ निभा रहे हैं, ऐसे में उन्हें भी बीमा योजना के दायरे में लेते हुए उनके परिवारों को सुरक्षित रखा जाए।
गौरतलब है कि गहलोत सरकार ने बीते दिनों राज्य सरकार के सभी कर्मचारियों के आश्रित परिवार को 50 लाख रूपये की सहायता को देने की घोषणा की थी। सरकार ने चिकित्साकर्मियों के अलावा पटवारी, ग्राम सेवक, कानिस्टेबल, सफाई कर्मचारी, स्वास्थ्य कर्मचारी, होमगार्डस, सिविल डिफेंस, आशा सहयोगिनी, आंगनबाडी कार्यकर्ता, आंगनबाडी सहायिका सहित कोरोना अभियान की ड्यूटी से जुड़े सभी कार्मिकों को असामयिक मृत्यु होने पर 50 लाख रूपये की सहायता देने की घोषणा की है।
राजस्थान: आज मिले 96 नए कोरोना मरीज
प्रदेशभर में पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है । आज 96 नए पॉजिटिव मरीज सामने आए जबकि जयपुर की एक 13 वर्षीय कोरोना पॉजिटिव किशोरी की जेके लोन अस्पताल में मौत हो गई । प्रदेशभर में पॉजिटिव मरीजों की संख्या अब 796 हो गई है। आज मिले नए कोरोना मरीजों में हनुमानगढ़ जिला भी जुड़ गया। हनुमानगढ़ जिले में 2 पॉजिटिव मरीज मिले। राजधानी जयपुर में भी आज 35 नए पॉजिटिव मरीज सामने आए। जयपुर में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 336 हो गई है ।
जयपुर में एक और कोरोना पॉजिटिव की मौत :
जयपुर के जे के लोन अस्पताल में 13 वर्षीय कोरोना पॉजिटिव किशोरी की मौत हो गई। बता दें किशोरी की कल मौत हो गई थी। इसके बाद आज आई रिपोर्ट में यह कोरोना पॉजिटिव मिली। जानकारी के अनुसार यह किशोरी जेके लोन अस्पताल के सर्जिकल आईसीयू में भर्ती थी। संदिग्ध मिलने पर 10 अप्रेल को इसका सैंपल जांच के लिए लिया गया । इसके बाद 11 अप्रेल को इसकी मौत हो गई । आज सुबह इस मरीज की सैंपल रिपोर्ट पॉजिटिव आई । बता दें जयपुर में अब-तक चार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो चुकी है जबकि राजस्थान में अब-तक 10 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो चुकी है।
इन जिलों में आज मिले पॉजिटिव
जयपुर- 35
जोधपुर- 10
टोंक — 11
नागौर — 5
कोटा — 7
जैसलमेर- 1
बीकानेर- 8
चूरू- 1
बांसवाड़ा- 15
हनुमानगढ़- 2
सीकर- 1
Updated on:
12 Apr 2020 03:55 pm
Published on:
12 Apr 2020 03:49 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
