
जयपुर। खींवसर से निर्दलीय विधायक hanuman beniwal जयपुर के शिप्रा पथ मैदान से हुंकार भर रहे हैं। बेनीवाल ने राजस्थान में अपनी नई ‘राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी‘ की घोषणा की है। सबसे बड़ी बात सामने ये आई है कि हाल ही में भाजपा से अलग हुए भारत वाहिनी पार्टी के ‘घनश्याम तिवाड़ी‘ (Ghanshyam Tiwari) समेत कई दिग्गज नेता मंच साझा करने पहुंचे। बेनीवाल की रैली में शामिल होने के लिए सुबह से ही कई जिलों से किसान और जाट नेताओं कार्यकर्ताओं का पहुंचे। जिसकी वजह से एक बार तो वीटी रोड सहित मानसरोवर की ओर जाने वाले करीबन सभी रास्तों पर जाम के हालात बन गए। जाम खुलवाने और यातायात सुचारू रखने में पुलिस को मशक्कत करनी पड़ी। सभा में शामिल होने के लिए नागौर, गंगानगर सहित कई जिलों से भारी संख्या में समर्थक बस, कार और दूसरे वाहनों से सभा स्थल पर पहुंचे।
बेनीवाल ने भी लगाई मंदिरों में धोक (Rajasthan Election 2018)
रैली या सभा को सम्बोधित करने से पहले अब तक कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी, मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के मंदिरों में धोक लगाने की तस्वीरें देखीं गईं हैं। लेकिन अब तीसरा मोर्चा लाकर भाजपा-कांग्रेस को टक्कर देने चुनाव मैदान में उतर रहे निर्दलीय विधायक हनुमान बेनीवाल भी मंदिरों में धोक लगाने पहुंचे। बेनीवाल ने जयपुर के आराध्य गोविन्द देवजी मंदिर और मोती डूंगरी गणेश मंदिर जाकर भगवान् के धोक लगाई। बेनीवाल ने इन दोनों मंदिरों में धोक लगाने की तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफॉम्र्स पर भी साझा की हैं।
कई रंग में दिखे बेनीवाल
बेनीवाल की सभा में कई रंग देखने को मिले। कुछ समर्थकों ने जाट समर्थन वाली टीशर्ट पहन रखी थी तो कई ट्रेक्टर पर बैठ कर सभा में आई तो कई समर्थक बेनीवाल के समर्थन में मैं हूं हनुमान लिखी टोपी पहनकर पहुंचे। इस दौरान युवाओं ने डीजे पर डांस किया और लोक गीत भी गाए। रैली के जरिए बेनीवाल प्रदेश में तीसरा मोर्चा बनाने की कवायद में है ताकि नई राजनीतिक शक्ति के तौर पर स्थापित हो सके। इसके पहले बेनीवाल ने रविवार को मानसरोवर इलाके में एक रोड शो के जरिए अपनी शक्ति प्रदर्शन किया था। जनसभा में संभावित भीड़ को देखते हुए अलर्ट पर है।
Updated on:
29 Oct 2018 02:41 pm
Published on:
29 Oct 2018 02:32 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
