
जयपुर। राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक व सांसद हनुमान बेनीवाल ने एक बार फिर केंद्र सरकार को चेताया है। उन्होंने कहा है कि यदि किसान आंदोलन के दौरान दिल्ली में हुई हिंसक घटना की आड़ में शांतिपूर्वक चल रहे पड़ाव को हटाया गया तो इसके अंजाम भुगतने पड़ेंगे।
रालोपा सांसद ने कहा कि केंद्र सरकार ने शांतिपूर्वक आंदोलन कर रहे किसानों को यदि जबरन हटाया तो देश का किसान और जवान चुप नहीं बैठेगा। 26 जनवरी को हुई हिंसक घटनाओं की रालोपा सहित विभिन्न पार्टियों ने पहले ही निंदा की है। मगर उन घटनाओं की आड़ में शांतिपूर्वक आंदोलन कर रहे किसानों को सरकार बदनाम कर रही है।
लोकसभा में उठाएंगे किसानों से जुड़े मुद्दे :
सांसद बेनीवाल ने कहा कि किसान आंदोलन के समर्थन में रालोपा का पड़ाव शाहजहांपुर बॉर्डर पर जारी रहेगा। उन्होंने कहा हम लगातार किसान आंदोलन के समर्थन में हैं। बेनीवाल ने कहा है कि लोकसभा में भी किसानों से जुड़े मुद्दों और खरीद पर कानून बनाने सहित तमाम मुद्दों को पुरजोर तरीके से उठाया जाएगा। किसानों के खिलाफ हर साजिश को विफल किया जाएगा।
Updated on:
29 Jan 2021 10:21 am
Published on:
29 Jan 2021 10:11 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
