
शादी का अनूठा कार्ड, बेनीवाल की फोटो लगाई, नीचे लिखा आएगा हनुमान बदलेगा राजस्थान
जयपुर। इसे अपने नेता के प्रति दीवानगी ही कहेंगे कि सरकार में कार्यरत होते हुए भी एक कर्मचारी में शादी के कार्ड में कुछ ऐसा छपवा दिया कि उसे कारण बताओ नोटिस जारी हुआ है। दरअसल जोधपुर की शेरगढ़ तहसील के जाखड़ों की ढाणी का एक शादी का कार्ड जबर्दस्त वायरल हो रहा है। शादी 10 मई को हो चुकी है, लेकिन इसमें छपी कुछ लाइनें चर्चा का विषय बनी हुई है। कार्ड पर रालोपा सांसद हनुमान बेनीवाल की फोटो लगाई गई है और नीचे लिखा है 'आएगा हनुमान बदलेगा राजस्थान'। इसे लेकर उपखंड अधिकारी ने कार्मिक को कारण बताओ नोटिस थमाकर जवाब मांगा है।
चुनाव जैसी महत्वपूर्ण शाखा में कार्यरत
कनिष्ठ लिपिक केशाराम चुनाव शाखा में कार्यरत है। शेरगढ़ एसडीएम ने पूछा है कि तहसील के 6 ग्राम पंचायतों में उपचुनाव को लेकर 5 मई से जारी आचार संहिता लागू है। इस बीच आपने अपनी बहन की शादी में कार्ड पर आरएलपी का प्रचार कर रहे हैं। चुनाव शाखा में होने के साथ-ही आचार संहिता के बीच आपका यह कृत्य घोर लापरवाही और उदासीनता को जाहिर करता है। लिहाजा आपको आचार संहिता के उल्लंघन का दोषी माना जाता है। एसडीएम ने कनिष्ठ लिपिक से लिखित में स्पष्टीकरण मांगा है। इसका उचित जवाब नहीं दिए जाने पर कार्रवाई की भी बात कही है।
Published on:
12 May 2023 02:22 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
