
जयपुर।
राजस्थान के नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल का मोदी सरकार के खिलाफ आक्रामक रुख बरकरार है। किसान आंदोलन के बाद अब सांसद बेनीवाल दिल्ली में जारी पहलवानों को न्याय दिलाने की मुहीम में कूद पड़े हैं। उन्होंने राष्ट्रीय राजधानी स्थित जंतर-मंतर पर धरना दे रहे पहलवानों के आंदोलन को सपोर्ट करते हुए उनकी सभी मांगे मानने की केंद्र सरकार से अपील की।
किसान कौम से जीतेंगे नहीं मोदी-शाह
बेनीवाल ने पत्रकारों से कहा कि हमारी किसान कौम से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह नहीं जीत पाएंगे। हरियाणा के किसान वर्ग के बेटों और बेटियों ने देश के लिए सर्वाधिक मेडल जीते मगर जब अब पहलवान आंदोलन कर रहे हैं तो उसे वर्ग विशेष से जोड़कर भाजपा ने अपनी ओछी मानसिकता का परिचय दिया है। उन्होंने कहा कि किसानों के बच्चों की सफलता कुछ लोगों को पच नहीं रही है।
सरकार को फिर झुकना ही पड़ेगा
सांसद बेनीवाल ने कहा कि किसान कौम सीमा पर देश की सुरक्षा व अन्न उत्पादन में अग्रणी भूमिका निभाता है। इसलिए मोदी और शाह को हमारी कौम का इतिहास पढ़ना चाहिए, क्योंकि हम झुकना नहीं जानते और जिस तरह किसान आंदोलन में मोदी सरकार को झुकना पड़ा उसी तरह पहलवानों के आंदोलन में भी सरकार को झुकना पड़ेगा। सांसद बेनीवाल ने पार्टी के सदस्यों को गुरुवार को राजस्थान के सभी जिला मुख्यालयों पर पहलवानों के समर्थन में राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन देने का आह्वान किया।
लोकसभा में उठाएंगे मुद्दा
आरएलपी पार्टी से एकमात्र सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि पहलवानों के धरने में भले ही वे अकेले आए हैं, लेकिन सरकार ने समय रहते संज्ञान नहीं लिया तो भीड़ के साथ जंतर मंतर पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा। जरूरत होने पर लोकसभा में भी मुद्दा उठा सकते हैं।
'खामोश क्यों हैं गृह मंत्री?'
सांसद ने कहा कि छोटी छोटी बातों पर बयान देने वाले गृह मंत्री को इस मामले में खामोश नहीं रहना चाहिए। उन्हें इस मामले में अपनी मंशा स्पष्ट करनी चाहिए।
आरोपी सांसद को बचाया जा रहा
नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल दिल्ली के में जंतर-मंतर पर धरना दे रहे पहलवानों से मिले और पूरा सहयोग देने की बात कही। यहां मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार महिला खिलाड़ियों के साथ बुरा बर्ताव करने वाले आरोपी भाजपा सांसद को बचाने का प्रयास कर रही है।
Published on:
27 Apr 2023 02:32 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
