
Hanuman Beniwal said this big thing about electric vehicle… even the parliamentary committee was surprised : राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के प्रमुख और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि बढ़ते प्रदूषण के साथ पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के चलते हर कोई इलेक्ट्रिक वाहन खरीदना चाहता लेकिन इनकी दरें बहुत अधिक हैं। ऐसे में इनकी कीमतों में कमी लाने के लिए सरकार को पहल करनी चाहिए। इसके लिए सब्सिडी वृद्धि एक कदम हो सकता है।
बेनीवाल ने यह सुझाव मंगलवार को उद्योग विभाग संबंधी संसदीय स्थायी समिति की बैठक में दिए। उन्होंने कहा कि ऑटोमोटिव क्षेत्र में इंटरनेशनल सेंटर फॉर ऑटोमोटिव टेक्नोलॉजी विश्वस्तरीय प्रतिबद्ध संस्थान है। संस्थान ने अच्छे सुझाव दिए, लेकिन इस संस्थान के समक्ष परीक्षण, प्रमाणन के लिए कोई मामला आता है तो उसे अनावश्यक रूप से लंबित रखा जाता है।
बेनीवाल ने कहा कि इलेक्ट्रिकल व्हीकल निर्माताओं के लिए कार्यशील पूंजी की बाधाओं को दूर करना चाहिए। इनपुट घटकों पर जीएसटी दर को इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री पर लागू आउटपुट जीएसटी दर यानी 5 फीसदी के साथ जोडऩे का अच्छा सुझाव है, लेकिन इसके अमल में लाने से वाहन खरीदने वाले लोगों को लाभ मिलेगा या नहीं इसको स्पष्ट करना चाहिए। उन्होंने कहा कि चार्जिंग स्टेशनों की संख्या बढ़ाने के लिए सरकार को कारगर कदम उठाने चाहिए।
Published on:
10 Jan 2023 09:12 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
