11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खींवसर उपचुनाव पर हनुमान बेनीवाल ने लिया ये बड़ा फैसला, जानें कांग्रेस को लेकर ये क्या बोल गए

Hanuman Beniwal : नागौर से सांसद चुने गए राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के नेता हनुमान बेनीवाल ने विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा देने के बाद खींवसर उपचुनाव और कांग्रेस को लेकर ये बड़ी बात कही है।

less than 1 minute read
Google source verification
hanuman beniwal

Hanuman Beniwal : नागौर से सांसद चुने गए राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के नेता हनुमान बेनीवाल ने विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। बेनीवाल ने एलान किया कि खींवसर उपचुनाव में आरएलपी अकेले चुनाव लड़ेगी। उन्होंने दावा किया कि यदि लोकसभा चुनावों में कांग्रेस आरएलपी के साथ गठबंधन नहीं करती तो उसका खाता ही नहीं खुलता। उन्होंने कहा कि अभी हम इंडिया अलायंस में हैं।

भाजपा नेता ज्योति मिर्धा के खींवसर से चुनाव लड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि ज्योति मिर्धा चुनाव लड़े या कोई और सामने उतरे। खींवसर सीट तो आरएलपी ही जीतेगी। विधायक कोष से पांच करोड़ रुपए के काम एक दिन में स्वीकृत कराने के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह उनका अधिकार है।

ईवीएम पर उठाए सवाल

बेनीवाल ने कहा कि ईवीएम पर पहले भी सवाल खड़े हुए थे। नीट का पेपर आउट हो सकता है, आरपीएससी-कर्मचारी चयन आयोग भ्रष्टाचार में डूब सकता है… तो क्या नहीं हो सकता। ईवीएम क्यों नहीं बदली जा सकती है?

यह भी पढ़ें: हनुमान बेनीवाल का दिलचस्प बयान, इस्तीफा नहीं विधानसभा-लोकसभा दोनों का सदस्य रहने का मिले अधिकार