
Hanuman Beniwal : नागौर से सांसद चुने गए राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के नेता हनुमान बेनीवाल ने विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। बेनीवाल ने एलान किया कि खींवसर उपचुनाव में आरएलपी अकेले चुनाव लड़ेगी। उन्होंने दावा किया कि यदि लोकसभा चुनावों में कांग्रेस आरएलपी के साथ गठबंधन नहीं करती तो उसका खाता ही नहीं खुलता। उन्होंने कहा कि अभी हम इंडिया अलायंस में हैं।
भाजपा नेता ज्योति मिर्धा के खींवसर से चुनाव लड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि ज्योति मिर्धा चुनाव लड़े या कोई और सामने उतरे। खींवसर सीट तो आरएलपी ही जीतेगी। विधायक कोष से पांच करोड़ रुपए के काम एक दिन में स्वीकृत कराने के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह उनका अधिकार है।
बेनीवाल ने कहा कि ईवीएम पर पहले भी सवाल खड़े हुए थे। नीट का पेपर आउट हो सकता है, आरपीएससी-कर्मचारी चयन आयोग भ्रष्टाचार में डूब सकता है… तो क्या नहीं हो सकता। ईवीएम क्यों नहीं बदली जा सकती है?
Updated on:
19 Jun 2024 11:44 am
Published on:
19 Jun 2024 09:51 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
