
जयपुर। चांदी की टकसाल स्थित काले हनुमान मंदिर में हनुमान जयंती के पावन पर्व पर जयपुर जिले के करणी सेना के महासचिव श्री नरेंद्र महेंद्र सिंह जी और उनके बड़े भाई मान सिंह जी ने गोपाल दास जी महाराज के शुभ हाथों से चांदी का सीताराम जी गले में धारण करवाया व बड़े महंत जी से आशीर्वाद प्राप्त किया।
संगीतमय सुंदरकांड
महावीर नगर प्रथम गोपालपुरा स्थित हनुमान मंदिर में हिन्दू सेवा मंच कि ओर से संगीतमय सुंदरकांड हुआ।
पंडित ताराचंद शर्मा के सान्निधय में हनुमान जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। हिन्दू सेवा मंच अध्यक्ष दिनेश अग्रवाल ने बताया कि हनुमान की मनमोहक झांकी सजाई गई। भोग लगाकर भक्तों में दोना प्रसादी वितरित की गई।
इस मौके पर राजकुलदीप सिंह, सरिता मित्तल, श्री राम पुरूशवानी, डी डी गर्ग डेरेवाला, एस के भट्ट, नरेंद्र शर्मा, सुरेश चंद बंसल, नवीन गोदीका, जयप्रकाश खण्डेलवाल, अजय लुहाड़िया, शैलेश साध सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहें।
हनुमान चालीसा का पाठ
सिविल लाइंस राज भवन के पीछे स्थित गार्डन में हनुमान चालीसा का पाठ कार्यक्रम किया गया। योग गुरु कांता गुप्ता ने बताया कि योगा क्लब के सदस्यों ने हनुमान चालीसा का पाठ किया। इसके बाद प्रसादी वितरित की गई।
सिविल लाइंस मित्र मंडल की ओर से हनुमान जन्मोत्सव पर रामनगर स्थित चमत्कारेश्वर महादेव मंदिर में ठंडाई वितरित की गई। भाजपा नेता अरुण चतुर्वेदी, गजराज सिंह शेखावत सौरभ कटारिया व राहुल सैनी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
ध्वज-पदयात्रा
त्रिमूर्ति सर्किल मोती डूंगरी स्थित गणेश मंदिर से गुरुवार दोपहर चांदी की टकसाल स्थित काले हनुमान मंदिर के लिए पदयात्रा रवाना हुई। लाल रंग की पताका हाथ में लिए श्रद्धालु भजनों पर नाचते-गाते मंदिर पहुंचे। इससे पूर्व महंत गोपालदास के सान्निध्य में सहस्त्रधाराभिषेक, जन्माभिषेक, पंचामृत के साथ ऋतु फलों के रस से अभिषेक किया। पं. योगेश शर्मा ने बताया कि सुंदरकांड के पाठ हुए व विशेष झांकी सजाई गई।
एयरपोर्ट स्थित दक्षिणमुखी एयरपोर्ट वाले वीर हनुमान महाराज मंदिर मे हनुमान जयंती के उपलक्ष पर फूल बंगला झांकी सजाई गई और भजन संध्या कार्यक्रम आयोजित किया गया। पण्डित धनराज शर्मा ने बताया कि आरती के बाद लड्डू का भोग लगाकर भक्तों में प्रसादी का वितरण किया गया।
2100 लड्डुओं का भोग लगाया
दुर्गापुरा स्थित दक्षिणमुखी टंकी वाले शिव हनुमान मंदिर में हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष पर संगीतमय सुंदर काण्ड हुआ। महंत राधावल्लभ शर्मा एवं पंडित दीपक शर्मा के सान्निधय में संगीतमय सुंदर काण्ड का आयोजन किया गया। फूल बंगला झांकी सजाई गई। बजरंग बली को 2100 लड्डुओं का भोग लगाया गया।
Published on:
07 Apr 2023 03:51 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
