
हनुमान जयंती: 7 लाख लोगों ने ऐप के जरिए की पूजा
नई दिल्ली. हनुमान जयंती के अवसर पर भारत के पहले धार्मिक और आध्यात्मिक कार्यों के ऐप श्री मन्दिर जिसे स्टार्ट-अप ऐप्स फॉर भारत ने लॉन्च किया है, उस पर 7 लाख से ज्यादा लोगों ने हनुमान जी की पूजा की और 2 लाख से ज्यादा लोगों ने हनुमान चालीसा सुनी। सिर्फ एक हफ्ते में 1 अप्रेल से 5 अप्रेल के बीच 4 लाख से ज्यादा लोगों ने पूजा की और 7 लाख से ज्यादा लोगों ने हनुमान चालीसा सुनी। लोगों की इसी भक्ति के कारण श्री मंदिर ऐप हनुमान जी के दर्शन के लिए भारत का सबसे बड़ा वर्चुअल स्थान बन गया। यह ऐप विभिन्न धार्मिक प्रथाओं और परंपराओं पर सत्यापित तथ्य एवं गहन जानकारी देने वाले एक प्रवर्तक के रूप में काम करता है। ज्यादातर उपयोगकर्ता नोएडा, गुरुग्राम, यूपी और एमपी सहित अन्य जगहों के थे। यह देखते हुए कि हनुमान जयंती भारत के प्रमुख त्यौहारों में से एक है, कंपनी ने अपने ऐप पर कई कार्यक्रम चलाए। देश भर में एक करोड़ से भी अधिक उपभोगकर्ताओं की सुविधा के लिए इस ऐप को बहुभाषी बनाया गया है, जिसमें हिन्दी, गुजराती, मराठी, और राजस्थानी जैसी कई भाषाएं शामिल हैं। अपने ऐप पर बढ़ते भक्तों तक पहुंचने के लिए उनके बीच एक छोटा सा सर्वेक्षण किया और पूछा कि वो हनुमान चालीसा क्यों सुनते हैं, या उसका जाप क्यों करते है? जिसमें ज्यादातर लोगों ने स्वयं को हनुमान का भक्त बताया, और कुछ लोगों ने बताया कि वो सुरक्षा, अच्छे स्वास्थ्य, और बाधाओं को दूर करने के साथ-साथ आध्यात्मिक उन्नति के लिए उनकी पूजा करते हैं।
Published on:
14 Apr 2023 12:56 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
