23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सड़क हादसे में चार की मौत: एक दिन पहले घर में गूंज रहा था हैप्पी बर्थ डे, आज पसरा मातम

एक दिन पहले घर में हैप्पी बर्थ डे की गूंज थी। हर कोई जितेन्द्र को बधाई देने में लगा हुआ था। घर पर केक काटा गया था और पकवान बन रहे थे। शाम को दोस्तों की फरमाहिश पर जितेन्द्र अपने भाई अंकुश, रोहित, सालिह और वसीम के साथ कार से होटल में पार्टी मनाने गया था, लेकिन अब वो कभी वापस नहीं लौटेगा।

3 min read
Google source verification

जयपुर

image

Lalit Tiwari

Nov 07, 2022

dig-car.jpg

एक दिन पहले घर में हैप्पी बर्थ डे की गूंज थी। हर कोई जितेन्द्र को बधाई देने में लगा हुआ था। घर पर केक काटा गया था और पकवान बन रहे थे। शाम को दोस्तों की फरमाहिश पर जितेन्द्र अपने भाई अंकुश, रोहित, सालिह और वसीम के साथ कार से होटल में पार्टी मनाने गया था, लेकिन अब वो कभी वापस नहीं लौटेगा। अनूपगढ़ थाना इलाके में तेज गति से आ रहे अज्ञात वाहन ने कार को टक्कर मार दी। हादसे में कार सवार दो सगे भाइयों सहित चार जनों की मौत हो गई। इसकी सूचना जैसे ही घर पर पहुंची तो कोहराम मच गया। गांव के लोग अस्पताल के मुर्दाघर पहुंचे। हर किसी की जुबान पर यही चर्चा थी कि एक दिन पहले घर के सभी लोग खुशियां मना रहे थे, आज मातम पसरा है। हे भगवान! यह क्या हो गया।

फोटोः मृतक जितेन्द्र

तीन जनों ने ऑन द स्पॉट तोड़ा दम

पुलिस ने बताया कि इस संबंध में अनूपगढ़ निवासी नरेश कुमार ने थाने में मामला दर्ज करवाया। इसमें बताया कि 6 नवंबर की रात को उसके भांजे अंकुश, जितेन्द्र और उनके दोस्त रोहित, साहिल जुनेजा और वसीम अकरम खाना खाने के लिए बांडा कॉलोनी रोड पर स्थित एक होटल में गए थे। खाना खाने के बाद बीती रात एक बजे कार से लौट रहे थे। तभी अनूपगढ़ रोड पर किसी अज्ञात वाहन ने तेज गति और लापरवाही से वाहन चलाकर कार को टक्कर मार दी। हादसे में वार्ड नम्बर 28 अनूपगढ़ निवासी अंकुश और जितेन्द्र मक्कड़ और वार्ड नम्बर 23 अनूपगढ़ निवासी साहिल जुनेजा की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि रोहित और वसीम अकरम के गंभीर चोटें आईं। पुलिस ने उन्हें सरकारी अस्पताल में भिजवाया, जहां से उन्हें श्रीगंगानगर के लिए रैफर कर दिया गया।

फोटोः मृतक अंकुश

एक जने की रास्ते में हुई मौत
पुलिस ने बताया कि हालत गंभीर होने की वजह से श्रीगंगानगर अस्पताल पहुंचने से पहले ही रोहित की रास्ते में मौत हो गई, जबकि वसीम अकरम का श्रीगंगानगर में उपचार चल रहा है। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

फोटो: मृतक साहिल

हर किसी की आंख में थे आंसू
जिसने भी सड़क हादसे में चार लोगों की मौत सुनी तो मानों पूरे गांव में माहौल गमजदा हो गया। जिस घर में एक दिन पहले खुशियां छाई हुई थी वहां से दो लोगों की एक साथ अर्थी उठी तो हर किसी का कलेजा बैठ गया। साहिल और रोहित की भी हादसे में मौत हो गई। सभी लोग कह रहे थे चारों पक्के दोस्त थे और मरने तक एक दूसरे का साथ नहीं छोड़ा।

फोटोः मृतक रोहित