2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सिद्ध योग में मनेगा तीज का त्योहार, पार्वती स्वरूप तीज माता की होगी पूजा

Hariyali Teej 2023: राजधानी में तीज के त्योहार का उल्लास नजर आने लगा है। द्वितीय श्रावण (शुद्ध) शुक्ल तृतीया पर 19 अगस्त को तीज का त्योहार मनाया जाएगा। इस दिन पार्वती स्वरूप तीज माता की पूजा—अर्चना की जाएगी।

2 min read
Google source verification
सिद्ध योग में मनेगा तीज का त्योहार, पार्वती स्वरूप तीज माता की होगी पूजा

सिद्ध योग में मनेगा तीज का त्योहार, पार्वती स्वरूप तीज माता की होगी पूजा

जयपुर। राजधानी में तीज के त्योहार का उल्लास नजर आने लगा है। द्वितीय श्रावण (शुद्ध) शुक्ल तृतीया पर 19 अगस्त को तीज का त्योहार मनाया जाएगा। इस दिन पार्वती स्वरूप तीज माता की पूजा—अर्चना की जाएगी। शहर में गणगौर माता की शाही लवाजमे के साथ सवारी निकलेगी। इससे पहले शुक्रवार को तीज का सिंजारा मनाया जायेगा।

ज्योतिषाचार्य डॉ. रवि शर्मा ने बताया कि सर्वार्थसिद्धि योग, राज योग व शिव योग में तीज का सिंजारा मनाया जायेगा। इस दिन सर्वार्थसिद्धि योग व राज योग सुबह 6 बजकर 03 मिनट से शुरू होंगे, जो रात 10 बजकर 57 मिनट तक रहेंगे। शिव योग रात 8 बजकर 27 मिनट तक रहेगा। उन्होंने बताया कि सिद्ध योग में तीज का त्योहार मनाया जाएगा। इस दिन सिद्ध योग रात 9 बजकर 18 मिनट तक रहेगा। वहीं रवि योग मध्यरात्रि बाद एक बजकर 47 मिनट से शुरू होगा। इस दिन पार्वती स्वरूप तीज माता की पूजा—अर्चना व आराधना की जाएगी, तीज गौरी का पर्व है, ऐसे में इस दिन माता गौरी की पूजा—अर्चना करना श्रेष्ठ रहेगा।

आएगा सिंजारा
ज्योतिषाचार्य पं. दामोदर प्रसाद शर्मा ने बताया कि तीज के एक दिन पहले शुक्रवार को सिंजारा मनाया जाएगा। इस दिन महिलाएं मेहंदी रचाएंगी। वहीं नवविवाहिताओं के पीहर से सिंजारा आएगा, जिसमें घेवर के साथ कपड़े और सुहाग की वस्तुएं आएंगी। वहीं जिन युवतियों की सगाई हो चुकी, उनके ससुराल से सिंजारा आएगा।

यह भी पढ़ें: कपड़े खरीदने हो या ड्रायफ्रूट, चले आइए स्मार्ट बाजार

हरियाली तीज सौंदर्य और प्रेम का पर्व
ज्योतिषाचार्य डॉ. अनीष व्यास ने बताया कि हरियाली तीज 19 अगस्त को मनाई जाएगी। इसे श्रावणी तीज के नाम से भी जाना जाता हैं। हरियाली तीज सावन मास का सबसे महत्वपूर्ण पर्व हैं। महिलाएं इस दिन का पूरे वर्ष इंतजार करती हैं। हरियाली तीज सौंदर्य और प्रेम का पर्व हैं। इस दिन हरे रंग का विशेष महत्‍व होता है। इसलिए इस दिन महिलाओं के हरी साड़ी के साथ हरी चूड़ियां भी पहनने का प्रचलन है। हरियाली तीज का व्रत करने से महिलाओं को अखंड सौभाग्य की प्राप्ति होती है।