जयपुर। लोक पर्व तीज के दूसरे दिन आज शाम को परंपरागत बूढ़ी तीज की शाही सवारी निकलेगी। जनानी ड्योढ़ी से लवाजमे के साथ तीज की सवारी निकाली जाएगी। दूसरे दिन भी तीज की शाही सवारी में 150 से अधिक लोक कलाकार प्रदेश की लोक कला और संस्कृति की छटा बिखेरेंगे।
पर्यटन विभाग की ओर से दो दिवसीय तीज फेस्टिवल के तहत जनाना ड्योढ़ी में पूजा अर्चना के बाद तीज माता की सवारी त्रिपोलिया गेट से शाम 5.45 बजे निकलेगी। बैंड बाजा, सजे हुए ऊंट घोडे और शाही लवाजमे के साथ तीज माता चांदी की पालकी पर सवार होकर त्रिपोलिया गेट से निकलेगी। यहां से छोटी चौपड़, गणगौरी बाजार होते हुए तालकटोरा पहुंचेंगी।