25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हर दुष्कर्मी को जल्द से जल्द सख्त सजा दिलाएंगे: गहलोत

कोटखावदा मामले में त्वरित सजा पर मुख्यमंत्री की प्रतिक्रिया

less than 1 minute read
Google source verification
jaipur

cm ashok gehlot

जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि राज्य सरकार हर दुष्कर्मी को जल्द से जल्द कठोरतम सजा दिलाकर पीडि़ता को न्याय दिलाएगी।
गहलोत ने जयपुर के कोटखावदा में साढ़े दस साल की बच्ची से दुष्कर्म करने वाले को बीस साल की सजा के मामले पर सोशल मीडिया पर यह प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि अपराधी को सुनाई गई बीस साल की सजा के इस फैसले में सरकार द्वारा उठाए गए कदमों का नतीजा भी नजर आ रहा है। यह सरकार की पीडि़ता को न्याय दिलाने की प्रतिबद्धता का उदाहरण है। राज्य सरकार हर दुष्कर्मी को जल्द से जल्द कठोरतम सजा सुनिश्चित कर पीडि़ताओं को इंसाफ दिलाएगी। उन्होंने कहा कि 26 सितंबर को कोटखावदा में बालिका से दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने तेरह घंटे में आरोपी को गिरफ्तार कर पांच घंटे में चालान पेश कर दिया था। चार कार्य दिवस में एफएसएल रिपोर्ट तैयार हुई और पांच कार्य दिवस में पॉक्सो कोर्ट ने अपराधी को बीस साल जेल की सजा सुना दी।