
cm ashok gehlot
जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि राज्य सरकार हर दुष्कर्मी को जल्द से जल्द कठोरतम सजा दिलाकर पीडि़ता को न्याय दिलाएगी।
गहलोत ने जयपुर के कोटखावदा में साढ़े दस साल की बच्ची से दुष्कर्म करने वाले को बीस साल की सजा के मामले पर सोशल मीडिया पर यह प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि अपराधी को सुनाई गई बीस साल की सजा के इस फैसले में सरकार द्वारा उठाए गए कदमों का नतीजा भी नजर आ रहा है। यह सरकार की पीडि़ता को न्याय दिलाने की प्रतिबद्धता का उदाहरण है। राज्य सरकार हर दुष्कर्मी को जल्द से जल्द कठोरतम सजा सुनिश्चित कर पीडि़ताओं को इंसाफ दिलाएगी। उन्होंने कहा कि 26 सितंबर को कोटखावदा में बालिका से दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने तेरह घंटे में आरोपी को गिरफ्तार कर पांच घंटे में चालान पेश कर दिया था। चार कार्य दिवस में एफएसएल रिपोर्ट तैयार हुई और पांच कार्य दिवस में पॉक्सो कोर्ट ने अपराधी को बीस साल जेल की सजा सुना दी।
Published on:
07 Oct 2021 02:55 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
