17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Trap: प्रेमिका ने रात में फोन किया.. कोई नहीं है आ जाओ… प्रेमी पहुंचा तो, प्रेमिका समेत 18 लोगों ने मिलकर किया घिनौना काम.. लड़के की मौत

Trap: मनदीप काफी समय से हनुमानगढ के ही एक गांव में अपनी बुआ के पास रह रहा था।

2 min read
Google source verification
mandeeep_brutal_murder_photo_2023-08-11_11-08-40.jpg

pic

Trap: हरियाणा निवासी एक युवक की राजस्थान में निर्मम हत्या कर दी गई। उसकी लाश पुलिस को बुरी हालत में मिली। उसके चाचा ने एक महिला समेत परिवार के 18 लोगों पर मर्डर का केस दर्ज कराया है। फिलहाल पुलिस ने कुछ आरोपियों को हिरासत में ले लिया है और कुछ फरार आरोपियों को तलाशा जा रहा है। मामला राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले का है। गोगामेड़ी पुलिस ने इस केस की जांच शुरू कर दी है।

मृतक युवक मनदीप के चाचा हवा सिंह ने हरियाणा से आकर इस मामले में केस दर्ज कराया है। पुलिस को बताया गया कि 22 साल के मनदीप और शादीशुदा महिला राजबाला के बीच काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनो पक्षों को कई बार पंचायत ने समझाया भी था, लेकिन उसके बाद भी दोनो का मिलना जारी थी। हवासिंह ने पुलिस को बताया कि भतीजा मनदीप काफी समय से हनुमानगढ के ही एक गांव में अपनी बुआ के पास रह रहा था।

यह भी पढ़ें: शादीशुदा प्रेमिका से मिलने पहुंचा था प्रेमी, कुछ देर में आई मौत की खबर, लाश की हालत देखकर पुलिस भी रह गई दंग

मनदीप को बुधवार रात राजबाला ने फोन किया और मिलने के लिए बुलाया। मनदीप पहुंचा तो वहां पर उसे राजबाला मिली, अपने साथ कमरे में ले गई। वहां परिवार के लोगों ने उसे दूसरे कमरे में बंद कर दिया और डंडों से अधमरा होने तक पीटा। उसके बाद इसकी जानकारी जैसे तैसे पुलिस को मिली। पुलिस मौके पर पहुंची और उसे अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन उसकी जान चली गई। मनदीप के परिवार को इसकी जानकारी पुलिस ने दी और अब हत्या का केस दर्ज कराया गया है। मनदीप काफी समय से हनुमानगढ के ही एक गांव में अपनी बुआ के पास रह रहा था।

यह भी पढ़ें: भीलवाड़ा में 14 साल की बेटी से गैंगरेप कर काटकर फेंक देने की घटना के बाद अब सवाई माधोपुर में बड़ा कांड, 15 साल की थी बेटी


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग