
pic
Trap: हरियाणा निवासी एक युवक की राजस्थान में निर्मम हत्या कर दी गई। उसकी लाश पुलिस को बुरी हालत में मिली। उसके चाचा ने एक महिला समेत परिवार के 18 लोगों पर मर्डर का केस दर्ज कराया है। फिलहाल पुलिस ने कुछ आरोपियों को हिरासत में ले लिया है और कुछ फरार आरोपियों को तलाशा जा रहा है। मामला राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले का है। गोगामेड़ी पुलिस ने इस केस की जांच शुरू कर दी है।
मृतक युवक मनदीप के चाचा हवा सिंह ने हरियाणा से आकर इस मामले में केस दर्ज कराया है। पुलिस को बताया गया कि 22 साल के मनदीप और शादीशुदा महिला राजबाला के बीच काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनो पक्षों को कई बार पंचायत ने समझाया भी था, लेकिन उसके बाद भी दोनो का मिलना जारी थी। हवासिंह ने पुलिस को बताया कि भतीजा मनदीप काफी समय से हनुमानगढ के ही एक गांव में अपनी बुआ के पास रह रहा था।
मनदीप को बुधवार रात राजबाला ने फोन किया और मिलने के लिए बुलाया। मनदीप पहुंचा तो वहां पर उसे राजबाला मिली, अपने साथ कमरे में ले गई। वहां परिवार के लोगों ने उसे दूसरे कमरे में बंद कर दिया और डंडों से अधमरा होने तक पीटा। उसके बाद इसकी जानकारी जैसे तैसे पुलिस को मिली। पुलिस मौके पर पहुंची और उसे अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन उसकी जान चली गई। मनदीप के परिवार को इसकी जानकारी पुलिस ने दी और अब हत्या का केस दर्ज कराया गया है। मनदीप काफी समय से हनुमानगढ के ही एक गांव में अपनी बुआ के पास रह रहा था।
Published on:
11 Aug 2023 11:23 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
