27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

HAVELLS – LLOYD : हैवल्स ने लांच की एसी की ग्रेंड सी​रीज, 45 सैकण्ड में 18 डिग्री सेल्सियस तक मिलेगी कूलिंग

Company launches product

3 min read
Google source verification
Havells

HAVELLS - LLOYD : हैवल्स ने लांच की एसी की ग्रेंड सी​रीज, 45 सैकण्ड में 18 डिग्री सेल्सियस तक मिलेगी कूलिंग

भवनेश गुप्ता

जयपुर। हैवेल्स इंडिया के ब्रांड लॉयड ने एयर कंडीशन की ग्रेंड सीरीज लांच कर दी है। राजस्थान में इसकी लांचिंग हैवल्स इंडिया लिमिटेड के चेयरमेन और प्रबंध निदेशक अनिल राय गुप्ता व लॉयड के सीईओ शशि अरोड़ा ने सोमवार को राजधानी के एक होटल में की। खास यह है कि केवल 45 सैकण्ड में तापमान 18 डिग्री सेल्सियस तक लाया जा सकेगा। कंपनी ने दावा किया है कि देश में ऐसा पहला एसी है, जो इतने कम से समय में ठंडक देगा। इसे राजस्थान की गर्मी के हिसाब से भी तैयार किया गया है। यह 60 डिग्री सेल्सियस तापमान में भी काम करेगा। राजस्थान के नीमराना स्थित घिलोत इलाके में कंपनी की एसी मेन्यूफेक्चरिंग यूनिट लगाई गई है, जहां भी एसी बनेंगे। कंपनी के सीएमडी ने गुप्ता ने बताया कि यहां शुरुआत 6 लाख यूनिट से शुरुआत करेंगे, जिसेे बाद में 9 लाख यूनिट तक ले जाया जाएगा। यहां 360 करोड़ रुपए का निवेश किया गया है। यह उत्पाद पूरी तरह मेक इन इंडिया होगा।
अभिनेता रणवीर सिंह और अभिनेत्री दीपिका पादुकोण को इसका ब्रांड एम्बेसेडर बनाया गया है। इसके बाद दोनों ही लॉयड रेंज के कंज्यूमर ड्यूरेबल प्रोडक्ट का विज्ञापन करेंगे। लोगों को लॉयड ग्रेंड सीरीज के एसी 1 से 1.5 टन मॉडल में उपलब्ध होंगे। इस सीरीज में तीन वेरियंट्स शामिल हैं- इन्वर्टर 5 स्टार, 3 स्टार और फिक्स्ड स्पीड 3 कार। इनकी कीमत 45,990 रुपए से 65,990 रुपये के बीच है। इन्वर्टर कम्प्रेसर पर 10 साल की वारंटी दी गई है।

अत्याधुनिक तकनीक, जिससे प्रदूषण नहीं होगा..
इन एसी को अत्याधुनिक तकनीक के साथ तैयार किया गया है। इनमें आर—32 गैस का उपयोग होगा, जिससे पर्यावरण प्रदूषित नहीं होगा। साथ ही एक्टिव कार्बन फिल्टर के जरिए शुदृध हवा आएगी। पहले देश में जो भी एसी आयात होते थे, उनमें आर—22 गैस होती थी।

यह मिलेगी सुविधा...
- नई रेंज को खूबसरत डिजइन किया गया है, जिसमें नया एक्रिलिक पैनल है। साथ ही कई महत्वपूर्ण फीचर से भी लैस है। इसमें इनबिल्ट वाईफाई, 100 प्रतिशत कॉपर, इकोफ्रेंडली रेफ्रिजरेंट होगा।
- स्मार्ट फोर-वे स्विंग पूरे कमरे में एक जैसी कूलिंग रखेगा।
- नए फिश-फिन डिजाइन से ठंडी हवा 10 प्रतिशत अधिक दूरी तक पहुंच सकेगी।
- सौ प्रतिशत कॉपर कॉयल होने से तेजी से कूलिंग होगी। इसके लिए 5 प्रतिशत अधिक इनलैट ग्रिल होगी।
- सेल्फ क्लीनिंग फंक्शन से और ज्यादा टिकाउ प्रोडेक्ट के रूप में उभरेगा।
- नाइड मोड की सरल प्रक्रिया।
- एसी लो-फ्रेआॅन प्रोटेक्शन सिस्टम से लैस होगा। यह सिस्टम किसी भी तरह की खामी की तत्काल जानकारी देगा और एसी आॅटोमेटिक शट डाउन हो जाएगा।

-------------


हैवल्स इंडिया लिमिटेड के चेयरमेन और प्रबंध निदेशक अनिल राय गुप्ता ने कहा— इनोवशन ही सबसे बड़ा काम

प्रश्न— इनोवेशन के तौर पर क्या कर रहे हैं।
उत्तर— अब इस इण्डस्ट्री में सबसे बड़ा काम इनोवेशन का है। यही कारण है कि हमारे आरएनडी शाखा में 500 इंजीनियर राउंड—द—क्लॉक काम कर रहे हैं। उत्पाद में एक—दो फीचर जोड़ने से कुछ नहीं होगा, बल्कि इनोवेशन देना होगा। हम इसे दबाव के रूप में नहीं, बल्कि अवसर के तौर पर देखते हैं। हमारा उद्देश्य प्रोडक्ट की कीमत कम नहीं करना है, बल्कि उसकी कीमत के अनुसार सर्विस देना है।

प्रश्न— राजस्थान में उद्योगों के लिए क्या संभावना देखते हैं।
उत्तर— यहां व्यापार के लिए सकारात्मक और बेहतर वातावरण है, तभी तो हैवल्स प्रोडक्ट्स का करीब 50 प्रतिशत उत्पादन राजस्थान से ही कर रहे हैं। वर्किंग कल्चरल बेहतर है और सरकार और ब्यूरोक्रेसी का रुख भी सकारात्मक रहा है।

प्रश्न— राज्य सरकार नई उद्योग नीति बना रही है, इसमें कुछ सुझाव देंगे।
उत्तर— नई उद्योग नीति में भी बड़े, मीडियम और लघु तीनों श्रेणियों के उद्योगों को और आगे बढ़ाने की दृष्टि से प्रावधान करने चाहिए। इससे राज्य में औद्योगिक कॉरिडोर की बड़ी चेन बनेगी।

प्रश्न— आपका कोई टारगेट।
उत्तर— इस वर्ष 10 हजार करोड़ रुपए का टर्नओवर करने का लक्ष्य है, जिसमें से अकेले राजस्थान का हिस्सा 500 करोड़ का होगा।

प्रश्न— दिल्ली—मुंबई कॉरिडोर नीमराना के पास से गुजर रहा है, कैसे देखते हैं।
उत्तर— इससे उद्योगों को पंख लगेंगे। लॉजेस्टिक लागत कम होगी, जिसका सीधा फायदा उत्पादक कंपनियों को होगी।

प्रश्न— यहां एसी के बाद दूसरे प्रोडक्ट भी बनाएंगे।
उत्तर— बिल्कुल, इस दिशा में प्लान कर रहे हैं। घिलोत प्लांट में एसी की मेन्युफ्रेक्चिंग शुरू होने के बाद वॉशिंग मशीन, रेफ्रिजरेटर का उत्पादन भी शुरू करेंगे।