14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हाजी-हज्जन बन रखा सरजमीं पर कदम, इस्तकबाल के लिए उमड़े लोग

प्रदेश के 215 हाजी जयपुर पहुंचे, फूलमालाओं से किया स्वागत

2 min read
Google source verification
haz yatra

जहां इस्तकबाल करने वाले दोस्त और रिश्तेदार पहले से ही मौजूद थे। एयरपोर्ट पर हाजियों को फूल मालाओं से लाद दिया गया।

जयपुर . अल्लाह के घर की 40 दिन तक जियारत के बाद प्रदेश का हज यात्रियों का पहला जत्था सोमवार को जयपुर एयरपोर्ट पहुंचा। हाजियों और हज्जनों का दीदार पाते ही लोगों ने उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया। पहली उड़ान में 215 हाजी व हज्जन पहुंचे। उड़ान तय समय से करीब पौन घंटा देरी से दोपहर एक बजे एयरपोर्ट पहुंची। इस दौरान परिजन व रिश्तेदार तेज धूप के बावजूद एयरपोर्ट के बाहर खड़े रहे। जैसे ही यात्री बाहर आने लगे, दोस्तों रिश्तेदारों ने अपनों को पहचानकर फूल मालाओं से लाद दिया और गले लगकर एक दूसरे को मुबारकबाद दी। हाजियों को लोग जुलूस के रूप में लेकर रवाना हुए। इस मौके पर राज्य हज कमेटी के अध्यक्ष अमीन पठान, अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य मुनव्वर खान, अल्पसंख्यक मोर्चा के एम सादिक खान समेत अनेक गणमान्य लोग मौजूद थे। दूसरी उड़ान 400 हाजियों को लेकर मंगलवार सुबह 11 बजे आएगी।

यह भी पढें :पति के बाद अनामिका ने भी ली दीक्षा, बनी साध्वी अनाकारश्री, भाई-भाभी ने लिया इभ्या को गोद

आब-ए-जमजम और सौगातें लाए

यात्रियों को मक्का का पवित्र पानी आब-ए-जमजम एयरपोर्ट पर ही दे दिया गया। इसके अलावा हाजी अपने साथ मक्का की तस्बीह, बुरके, तस्वीरें, खजूर भी लेकर आए। इन्हें दोस्तों व रिश्तेदारों को बांटा जाएगा।

यह भी पढें :हाजी बन वतन पहुंचे तो इस्तकबाल देख आंखें हुई नम, देखें तस्वीरें

4 का इंतकाल, वहीं दफनाया
हज के दौरान चार हज यात्रियों का सऊदी अरब में इंतेकाल हो गया। उन्हें वहीं दफना दिया गया। सीकर के अब्दुल गनी व बिलकीस बानो, नागौर के बासनी के जहुरूद्दीन और हनुमानगढ़ निवासी इस्मत बानो का इंतकाल हो गया। साथ गए, लेकिन अकेले आते देख परिजनों की आंखें नम हो गईं। लोगों ने दिलासा देकर उन्हें रवाना किया।

यह भी पढें :किसने बनाए बांग्लादेशियों के स्थानीय पहचान पत्र

अब चलेगा दावत का दौर

हाजियों के सम्मान में अब दावतों का दौर चलेगा। हाजी को लोग अपने घर बुलाकर सम्मान करने के साथ ही दावत भी देंगे। इस दौरान लोगों को सऊदी अरब से लाई गईं सौगातें बांटी जाएंगी।