युवती ने पुलिस में शिकायत देकर बताया कि मोहनलाल नाम के शख्स ने उसके घर में घुसकर नगदी रुपए और जेवरात चुरा लिए। साथ ही युवती के साथ रेप भी किया। इसके बाद मनीष नाम के युवक ने भी उसका किडनैप किया और सांवरमल ने युवती के साथ रेप करने की कोशिश की। आरोपियों ने यह बात किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी।
अब पुलिस ने रेप, एससी एसटी एक्ट सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच दांतारामगढ़ के कार्यवाहक सीओ अजीतपाल कर रहे हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।