19 जुलाई 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

स्मैक पिलाने की कह कर करवाता था पुलिस की निगरानी

भट्टा बस्ती थाना पुलिस ने ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत बिक्री करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके कब्जे से स्मैक बरामद की है।

जयपुर

Lalit Tiwari

Jun 18, 2025

भट्टा बस्ती थाना पुलिस ने ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत बिक्री करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके कब्जे से स्मैक बरामद की है।
थानाधिकारी हरिओम सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी वसीम उर्फ भैया (30) इन्द्रा ज्योति नगर भट्टा बस्ती का रहने वाला है। पुलिस को सूचना मिली थी कि अमानीशाह दरगाह के पास एक व्यक्ति स्मैक बेचने की फिराक में बैठा है। इस पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को पकड़कर तलाशी ली तो उसके पास 7.66 ग्राम स्मैक और बिक्री के तीन हजार रुपए बरामद किए हैं। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी जयपुर शहर में काफी समय से अलग अलग स्थानों पर स्मैक बेचता है। पहले वह सुनसान जगह को चिन्हित करता है और वहां आने जाने वाले सभी रास्तों पर स्मैक पीने वालों को मुफ्त में स्मैक पिलाने का लालच देकर निगरानी करवाता है। पुलिस जहां से एन्टर हो उसे तुरन्त सूचना दे दे, ताकि वह भाग सके। आरोपी वर्ष 2022 में गुण्डा एक्ट में तड़ीपार हो चुका है और जुआ खेलने का आदि है। पुलिस अब यह पता लगा रही है कि वह स्मैक किससे खरीदता था।