
लूडो में हार गया पचास हजार, तो हैड कांस्टेबल का बेटा देशी कट्टा लेकर साथी के साथ पहुंचा वारदात करने, पहले ही प्रयास में पुलिस ने धर दबोचा
राजधानी की मालवीय नगर थाना पुलिस ने बुधवार शाम चेन स्नैचिंग का प्रयास करने वाले दो बदमाशों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया। दोनों आरोपी आदतन बदमाश नहीं हैं, वह केवल खुद पर हुए कर्जे को चुकाने के लिए देसी कट्टा लेकर दौसा से जयपुर आए और एक महिला की चेन तोड़ने का प्रयास किया लेकिन असफल रहे।
इस दौरान जब भीड़ ने दोनों को दबोचने की कोशिश की तो हवा में देशी कट्टा लहराते हुए दोनों बदमाश अपनी बाइक मौके पर ही छोड़कर भाग निकले। कुछ देर बाद फिर से दोनों बदमाश अपनी बाइक लेने के लिए पहुंचे तब पहले से घात लगाकर बैठी पुलिस ने दोनों को दबोच लिया। पकड़े गए आरोपियों में एक आरोपी के पिता हैड कांस्टेबल हैं। पुलिस ने बताया कि गिरफ्त में आए भीम सिंह मीणा और विकास उर्फ विक्की मीणा से लगातार पूछताछ की जा रही है। गिरफ्त में आए भीम सिंह मीणा के पिता प्यारेलाल मीणा दौसा के कोतवाली थाने में हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात हैं।
इस तरह की वारदात
पुलिस ने बताया कि गिरफ्त में आए दोनों आरोपी बीए फाइनल ईयर के छात्र हैं. जिन्हें ऑनलाइन लूडो खेलने की लत लगी और उसमें 50 हजार रुपए हार गए। उसके बाद दोनों ने अपने एक परिचित से कर्जा लेकर हारी गई रकम चुका दी. लेकिन परिचित को राशि वापस देने के लिए अपराध की राह पर चल पड़े।
Published on:
13 Oct 2022 09:05 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
