
जयपुर. प्रदेश में आगामी 2 अक्टूबर से संचालित होने वाले प्रशासन गांवों के संग अभियान में चिकित्सा विभाग भी शामिल होगा। चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने कहा है कि अभियान के तहत ग्राम पंचायत की जनसंख्या के आधार पर बीसीएमओ स्तर से टीमें गठित कर एवं आवश्यक संसाधन टेमीफोस, बीटीआई, एमएलओ गम्बूसिया व अन्य की उपलब्धता सुनिश्चित कर कैम्प से एक दिन पूर्व तक एंटीलार्वा गतिविधियां सुनिश्चित कराई जाएगी। चिकित्सक रोगियों की स्वास्थ्य जांच उपचार एवं कोविड-19 बीमारी के प्रति सजग करने के लिए प्रचार-प्रसार भी करेंगे।
शर्मा ने बताया कि शिविर से एक दिन पूर्व मच्छर जनित बीमारियों मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया और जीका) के प्रति सजग करने के लिए प्रचार किया जाएगा। साथ ही 30 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों का ब्लड शुगर एवं ब्लड प्रेशर की जांच व मौके पर उपचार भी किया जाएगा। शिविर में गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच के लिए पंजीकरण करवाना, हिमोग्लोबिन, रक्तचाप आदि की जांच एवं आईएफए एवं कैल्शियम की गोलियों का वितरण भी किया जाएगा। शिविर में कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज के अधिक अंतराल वाले लोगों को भी प्राथमिकता से डोज लगवाने के लिए प्रेरित किया जाएगा। इन शिविरों में बच्चों के टीकाकरण, चिंरजीवी बीमा योजना में जोड़ने के सर्वे, निशक्तजनो के प्रमाण पत्र बनाने की व्यवस्था भी रहेगी। इन शिविरों में आयुर्वेद विभाग की रहेगी सहभागिता भी रहेगी।
Published on:
09 Sept 2021 09:15 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
