17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

कोरोना महामारी घोषित…

जयपुर। राजस्थान में लगातार कोरोना पॉजिटिव बढ़ते जा रहे हैं। राज्य सरकार हैल्थ इमरजेंसी की घोषणा कर चुकी है। इसे लेकर अब एम्स से लेकर हर अस्पताल में आपात इंतजाम किए जा रहे हैं। हालांकि राजस्थान में इटली की दम्पत्ति में से पत्नी कोरोना के प्रभाव से मुक्त हो गई है।

Google source verification

जयपुर

image

Tasneem Khan

Mar 13, 2020

जयपुर। राजस्थान में लगातार कोरोना पॉजिटिव बढ़ते जा रहे हैं। राज्य सरकार हैल्थ इमरजेंसी की घोषणा कर चुकी है। इसे लेकर अब एम्स से लेकर हर अस्पताल में आपात इंतजाम किए जा रहे हैं। हालांकि राजस्थान में इटली की दम्पत्ति में से पत्नी कोरोना के प्रभाव से मुक्त हो गई है। उसका एसएमएस में हुआ इलाज सफल रहा। हालांकि पति अभी भी अस्पताल में हैं। वहीं
देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना को महामारी घोषित किया जा चुका है, उसके बाद हरियाणा सरकार ने भी इसे महामारी घोषित करने की एडवाइजरी जारी कर दी। अब यूपी में भी इसे महामारी घोषित किया जा चुका है। यूपी स्वास्थ्य विभाग ने इसे महामारी घोषित करते हुए राज्य में स्वास्थ्य आपातकाल घोषित कर दिया है। अब इस दौरान 22 मार्च तक यूपी के सभी स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे। लोगों से घरों से बाहर न निकलने की अपील की गई है। आपको बता दें कि यूपी में अब तक कोरोना के 11 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं देश में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 75 पहुंच गई है। दिल्ली में कोरोना वायरस के 6 मामले, हरियाणा में 14, केरल में 17, राजस्थान में 3, तेलंगाना में एक, उत्तर प्रदेश 11, लद्दाख में तीन, तमिलनाडु में एक, जम्मू-कश्मीर में एक, पंजाब में एक, कर्नाटक में चार और महाराष्ट्र में 11 मामले सामने आ चुके हैं। दिल्ली में गुरुवार को राज्य सरकार की एक बैठक के बाद स्वास्थ्य आपातकाल घोषित कर दिया गया। इसके बाद स्कूल-कॉलेज से लेकर सिनेमा हॉल तक सब कुछ 31 मार्च तक बंद करने की घोषणा की गई है। कोरोना वायरस के चलते उत्तराखंड के भी सभी स्कूलों को 31 मार्च तक के लिए बंद कर दिया गया है। राजस्थान में भी यही हालात हैं। सरकार ने सभी स्कूल—कॉलेजों के 31 मार्च तक बंद रखने की एडवाइजरी जारी की है। इन सभी राज्यों में कई खेल कार्यक्रम रद्द या स्थगित कर दिए गए हैं, लेकिन इन सबके बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कोरोना से ना घबराने की अपील की है। कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए भारत ने दुनिया के किसी भी देश से आने वाले लोगों का वीज़ा 15 अप्रैल तक सस्पेंड कर दिया है। कार्ड होल्डर को दी जाने वाली वीज़ा मुक्त यात्रा की सुविधा भी 15 अप्रैल तक के लिए रोक दी गई है. ये रोक सभी हवाईअड्डों और बंदरगाहों पर 13 मार्च की रात 12 बजे से लागू हो जाएगी। देश के सभी घरेलू बंदरगाहों पर कोई विदेश जहाज 15 अप्रेल तक नहीं रूक पाएगा। इसी बीच एक राहत की खबर भी है कि चीन के वुहान से भारत लाए गए सभी 112 लोगों का कोरोना वायरस का टेस्ट नेगेटिव आया है। इन्हें चीन से लाए जाने के बाद से ITBP के छाबला कैम्प में रखा गया था। इनमें से 36 विदेशी हैं और बाकी भारतीय। इन सभी लोगों को 14 दिन निगरानी में रखे जाना था, जबकि 16 दिन इन्हें यहां रखा गया। शुक्रवार सुबह 11 बजे इन्हें कैम्प से जाने की इजाजत दी गई है।