18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

बोलने सुनने में असक्षम 14 साल की अन्नू ऑडिट्री ब्रेनस्टेम इंप्लांट का स्विच ऑन होते ही लगी सुनने,पहली बार बोली पापा

राजधानी का सवाई मानसिंह अस्पताल ऑडिट्री ब्रेनस्टेम इंप्लांट करने वाला देश का पहला सरकारी अस्पताल

Google source verification

9 जुलाई को एसएमएस अस्पताल के चिकित्सकों ने ऑडिट्री ब्रेनस्टेम इम्प्लांट किया गया था। जिस का सफल स्विच ऑन किया गया।

नौ साल से खामोश 14 वर्षीय अन्नु के मुंह से निकले शब्दों ने शुक्रवार को एसएमएस अस्पताल की आइसीयू में उपस्थित डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ को गर्व से भर दिया और किशोरी ने अपने मुंह से पहली बार पापा बोला तो पिता की आंखें खुशी से छलछला आईं। उन्होंने हाथ जोड़कर पहले भगवान, फिर चिकित्सकों को धन्यवाद देते हुए कहा कि बेटी की आवाज सुनने को 9 वर्ष से तरस रहा था। यह पल जीवन में भूल नहीं सकता।

आपको बता दे कि जामडोली निवासी 14 वर्षीय बालिका अन्नु ने दिमाग में संक्रमण की वजह से 9 वर्ष पहले अचानक सुनने और बोलने की क्षमता खो दी थी। पिता विश्राम ने उसकी आवाज वापस लाने के लिए कई अस्पतालों के चक्कर लगाए। 9 जुलाई को एसएमएस अस्पताल के चिकित्सकों ने ऑडिट्री ब्रेनस्टेम इम्प्लांट किया गया था। जिसका शुक्रवार को सफल स्विच ऑन किया गया।