कार्डियोथौरेसिक विभाग में अजमेर की एक ग्यारह वर्षीय बेटी के दिल की जन्मजात बीमारी का जटिल ऑपरेशन सफलता पूर्वक किया गया। जयपुर हार्ट हॉस्पिटल के कार्डियोसर्जन डॉ. विक्रम गोयल ने सरकार के साथ एमओयू होने के बाद यह सबसे पहला ऑपरेशन किया।
डॉ. गोयल के अनुसार कन्जवाइर द आई हार्ट ए साइनोटिक हार्ट डिजीज साइनस विनोसस टाइप एएसडी विथ लेफ्ट टू राइट शंट नाम की बीमारी से ग्रस्त थी।उसके एक फेफड़े का सारा खून दिल के दूसरी तरफ एकत्र हो रहा था जिसे पर्दे से डायवर्ट किया गया।