15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हीटवेव का अलर्ट जनजीवन प्रभावित, अभी ओर बढ़ेगा पारा

जयपुर. बारिश और आंधी के बाद राजस्थान में गर्मी के तेवर दिन-ब-दिन तीखे होते जा रहे हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
हीटवेव का अलर्ट जनजीवन प्रभावित, अभी ओर बढ़ेगा पारा

हीटवेव का अलर्ट जनजीवन प्रभावित, अभी ओर बढ़ेगा पारा

जयपुर. बारिश और आंधी के बाद राजस्थान में गर्मी के तेवर दिन-ब-दिन तीखे होते जा रहे हैं। चिलचिलाती धूप और गर्म हवाओं ने प्रदेश का तापमान 45 डिग्री तक पहुंचा दिया है। आगामी दिनों में भी प्रदेश में तापमान और बढ़ने की संभावना है। जयपुर मौसम विभाग की ओर से प्रदेश में लू चलने का अलर्ट भी जारी कर दिया गया है। मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा, 12 और 13 की दोपहर राजस्थान में तापमान में रिकॉर्ड वृद्धि होने की संभावना है। मौसम विभाग की ओर से आम जनता को हिदायत दी जा रही है कि कम से कम घरों से अब बाहर निकलें।


45 डिग्री के नजदीक पहुंचा पारा
तेज गर्मी के कारण तापमान में भी एकदम से छलांग लगाई है। कुछ स्थानों पर पारा 45 डिग्री के आस-पास पहुंच गया। प्रदेश में सर्वाधिक तापमान बाड़मेर में 44.4 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं, जैसलमेर में 44.1, जालोर में 44, फलौदी में 43.6, बीकानेर व टोंक में 43.5, जोधपुर में 43.3, चूरू में 43.2 व कोटा में 43 डिग्री पर तापमान पहुंच गया। 20 तारीख तक दिन का तापमान 40 से 45 डिग्री के बीच रहेगा, जबकि 20 मई के बाद प्रदेश के कई इलाकों में मौसम बदलेगा।