
Rajasthan Heatwave Alert: जयपुर। राजस्थान में मौसम के दो रूप देखने को मिल रहे है। प्रदेश में कहीं तापमान बढ़ने और लू के थपेड़ों से आमजन का हाल बेहाल हैं तो कहीं राहत की बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने आज भी कई जिलों में आंधी-बारिश और हीटवेव का येलो अलर्ट जारी किया है। हालांकि, मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश के कई जिलों में अगले तीन दिन तक भीषण गर्मी और धूल भरी आंधी का दौर जारी रहेगा। लेकिन, अच्छी बात ये है कि अधिकतर जिलों में आंधी—बारिश की संभावना है।
पिछले 24 घंटे की बात करें तो राजस्थान का श्रीगंगानगर जिला सबसे ज्यादा गर्म रहा। यहां अधिकतम तापमान 46 डिग्री दर्ज किया गया। इसके अलावा तीन शहरों में दिन का तापमान 45 डिग्री से अधिक दर्ज हुुआ। जिनमें चूरू, फलौदी और पिलानी शामिल है। वहीं, प्रदेश के 13 शहरों में अधिकतम तापमान 43 डिग्री से अधिक दर्ज किया गया।
मौसम विभाग के मुताबिक श्रीगंगानगर में 46, पिलानी में 45.6, चूरू 45.4, फलोदी 45.0, वनस्थली में 44.6, कोटा में 43.8, बीकानेर में 43.8, जैसलमेर में 43.7, जयपुर में 43.2, दौसा में 43.2 और बाड़मेर में 43.0 डिग्री अधिकतम तापमान दर्ज किया गया।
मौसम विभाग ने आज सात जिलों में हीटवेव का येलो अलर्ट जारी किया है। जिनमें झुंझुनूं, टोंक, श्रीगंगानगर, जैसलमेर, चूरू, बाड़मेर और बीकानेर शामिल है। वहीं, बाड़मेर, बीकानेर, चूरू, जैसलमेर और श्रीगंगानगर में अगले तीन दिन तक हीटवेव का येलो अलर्ट रहेगा।
यह भी पढ़ें
Published on:
18 May 2025 12:37 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
