
Rajasthan Weather Today: जयपुर: प्रदेशवासियों को चिलचिलाती धूप और लू से कुछ राहत मिलने वाली है। मौसम विभाग ने बताया है कि पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से राजस्थान के कई हिस्सों में अगले 4-5 दिनों तक हीटवेव से राहत रहेगी। यानी, गर्म हवाओं की छुट्टी तय है और अब बारिश व आंधी का दौर शुरू हो गया है।
आज उदयपुर, कोटा और संभाग के कुछ भागों में तेज मेघगर्जन के साथ 50-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी चलने और भारी बारिश होने की संभावना है। साथ ही जयपुर, जोधपुर, बीकानेर, भरतपुर, अजमेर संभाग में भी हल्की से मध्यम बारिश और गरज-चमक के आसार बने हुए हैं।
राज्य के दक्षिणी, पूर्वी और पश्चिमी भागों में अगले 3-4 दिनों तक तेज आंधी और बारिश का सिलसिला बना रहेगा। इस दौरान अधिकतम तापमान में भी गिरावट देखी जा सकती है।
हालांकि मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि 12-13 मई के बाद बारिश और आंधी की गतिविधियों में कमी आएगी और तापमान 3 से 5 डिग्री तक बढ़ सकता है। लेकिन तब तक लोगों को लू से राहत मिलेगी।
गर्मी से परेशान लोगों के लिए यह खबर सुकून देने वाली है कि अगले 5-6 दिन राज्य में हीटवेव की कोई संभावना नहीं है।
Updated on:
08 May 2025 09:32 am
Published on:
07 May 2025 02:28 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
