28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Weather Forecast : तीन घंटे अलर्ट पर राजस्थान, पाकिस्तान से 90 KMPH की रफ्तार से आ रहा तूफान

Weather Forecast : अरब सागर से पश्चिमी विक्षोभ के कारण उठा तूफान करीब 90 किलोमीटर प्रतिघंटा की गति से राजधानी पहुंच रहा है।

2 min read
Google source verification
Heavy Rain Cyclone Hail Storm In Rajasthan Reaching With Top Speed 90 KMPH From Pakistan Be Alert

Weather forecast : पाकिस्तान से सटे अरब सागर की तलहटी से उठा तूफान 90 किलोमीटर प्रतिघंटा की गति से जयपुर पहुंच रहा है। अरब सागर में उठे पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम पूरी तरह से पलट गया है। दोपहर की घूप से उठी गर्मी हवा की गति से गायब हो गई। तूफान के कारण जयपुर, सीकर, टोंक, नागौर, बीकानेर, जोधपुर, पाली, अजमेर, भीलवाड़ा, चितौडगढ़, उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा और प्रतापगढ़ जिलों में जयपुर मौसम केंद्र ने आरेंज अलर्ट जारी कर दिया है। केंद्र के वैज्ञानिकों ने बताया है कि विकसित परिसंचरण तंत्र के कारण 60 से 100 किलोमीटर की गति से आंधड़ आएगा। राजधानी जयपुर में एयर एशिया की दिल्ली से जयपुर इंडिगो की कोलकाता से जयपुर का विमान जबरदस्त हवा के कारण जयपुर हवाईअडडे पर उतरने में काफी परेशानी आई।

3 घंटे अलर्ट मोड पर राजस्थान
मौसम वैज्ञानिक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि स्थिति को देखते हुए प्रदेश के अलग अलग जिलों में लिए आरेंज और यलो अलर्ट जारी किया गया है। अभी 80 किलोमीटर की गति से बढ़ रहे तूफान की गति स्थानीय वातावरण में बढ़ सकती है। ऐसे में सावधानी बरतने की जरूरत है। अगले 3 घंटे में यह तूफान बड़ा रूप ले सकता है। बारिश के साथ हवा की गति काफी कुछ असर कर सकती है।

यह भी पढ़ें : अगले 3 घंटे में 80 KMPH की गति से इन 4 जिलों में आने जा रही प्रचंड बारिश और आंधी, सावधान रहिए


यहां होगी ओलावृष्टि

भारतीय मौसम विभाग के जयपुर केंद्र ने जयपुर, जयपुर शहर और सीकर सहित आसपास के क्षेत्रों में ओलावृष्टि की आशंका जाहिर की है। इसके साथ ही एक दर्जन जिलों में मूसलाधार बारिश होगी। इसके अलावा जैसेलमेर, बाड़ेमर, चूरू, सवाईमाधोपुर, बूंदी, कोटा, बारां और झालावाड़ के लिए भी येलो अलर्ट जारी किया है।

पश्विमी विक्षोभ के साथ चक्रवात
आज दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान के ऊपर एक परिसंचरण तंत्र बना हुआ है। एक नया पश्चिमी विक्षोभ 5 जून को सक्रिय होने के प्रबल आसार हैं। इस समय यह दक्षिण पश्चिमी राजस्थान और पाकिस्तानी सीमा पर इस समय 900 मीटर की समुद्री उंचाई पर बना हुआ है।