भबराना निवासी महेन्द्र सिंह पुत्र नाथूसिंह परिजनों के साथ राखी मनाने आसपुर के जोगीवाड़ा में बहन के घर गया था। परिवार रात करीब 9 बजे लौट रहा था। कार पान गामडा रपट पर तेज बहाव में बह गई। ग्रामीणों ने अन्य कार की हेडलाइट ऑन कर तलाश की तो कुछ ही दूरी पर कार दिखी। दो युवकों ने सज्जनकुंवर, छत्रकुंवर, उसके बेटे हेमेन्द्र सिंह, बेटी शिवानी को सुरक्षित निकाल लिया गया। कार का दरवाजा तोड़कर गंभीरसिंह (40), जसुकुंवर (40) तथा कृष्णपाल (4) को निकाला गया, लेकिन तब तक तीनों दम तोड़ चुके थे। महेन्द्रसिंह (35), देवीसिंह (30), जसुकुंवर (55) का पता नहीं चल पाया।